दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेसवे पर सड़क हादसा, तीन लोगों की दर्दनाक मौत

अलवर
राजस्थान के अलवर जिले से होकर गुजर रहे दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस-वे पर लक्ष्मणगढ़ के मौजपुर के पास दो केन्ट्रा गाड़ियों की टक्कर में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई जबकि चार लोग गंभीर घायल हो गए। घायलों को सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।  एसएचओ अजीत सिंह ने बताया कि बुधवार की सुबह तड़के मौजपुर के ठेकडका बास के पास दो केन्ट्रा गाड़ियों में आमने सामने की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। जिनमें एक केन्ट्रा में सवार तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत गई जबकि दूसरी गाड़ी में सवार चार लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना पर एसएचओ अजीत सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। एसएचओ अजीत सिंह ने स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से वाहनों में फंसे लोगों को बाहर निकलवाया ओर सभी घायलों को इलाज के लिये लक्ष्मणगढ़ के सरकारी अस्पताल भिजवाया। जहां डॉक्टरों ने सभी घायलों का इलाज किया, लेकिन हालत नाजुक होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

क्रेन की मदद से शवों को निकाला बाहर
सड़क हादसे के बाद केन्ट्रा गाड़ी में फंसे लोगों को क्रेन की सहायता से पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकलवाया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये लक्ष्मणगढ़ की मोर्चरी में रखवाया। इधर सूचना मिलने के बाद डीएसपी राजेश शर्मा भी मौके पर पहुंचे। कुछ ही देर में एसपी तेजस्विजी गौतम भी घटना स्थल पर पहुंची और डीएसपी राजेश शर्मा व एसएचओ अजीत सिंह से मामले की जानकारी ली ओर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

मृतकों की नहीं हुई पहचान, पुलिस जांच में जुटी
पुलिस ने तीनों मृतकों के शवों को पहचान के लिये मोर्चरी रखवा दिया है साथ ही पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई। मृतकों के परिजनों के आने के बाद ही शवों का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button