तेजस्वी यादव ने बताया, कौन है महाराष्ट्र के सियासी संकट का जिम्मेदार

पटना
बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव (Tejashwi Yadav) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) को महाराष्‍ट्र की सियासी संकट (Political Crisis in Maharashtra) का जिम्‍मेवार बताया है। शुक्रवार को विधानसभा के मानसून सत्र (Bihar Assembly Monsoon Session) में शामिल होने पहुंचे तेजस्‍वी ने कहा कि भाजपा ने पूरे देश को हाइजैक कर लिया है। जहां भी गैर भाजपा सरकार होती है, ये चैन से नहीं रहने देते। हर तरीके से स्‍थायी सरकार को अस्‍थायी करने की साजिश रचते हैं। तेजस्‍वी यादव शुक्रवार को अपने विधानसभा क्षेत्र राघोपुर के दौरे पर भी गए।

गैर भाजपा सरकार को हर तरह से किया जाता परेशान
मीडिया से बातचीत में नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि यह सबको पता ही है कि जहां भी एंटी बीजेपी गवर्नमेंट होती है, ये लोग चैन से नहीं रहने देना चाहते। हर तरीके और ताकत से उसे अस्‍थि‍र कर देते हैं। तंत्र-मंत्र-यंत्र के सहारे इनकी जोड़ो-तोड़ो वाली नीति रहती है। इनका मानना है कि सरकार चलेगी तो बीजेपी की वरना किसी की नहीं। यह पूरी तरह तानाशाही की स्‍थ‍िति है। बिहार की जनता ने तो भाजपा को नकार दिया था। इन्‍हें तो जनादेश का सम्‍मान करते हुए विपक्ष में रहना चाहिए था।

जदयू काे खुलकर करना चाहिए विरोध
इधर अग्निपथ योजना के मुद्दे पर तेजस्‍वी ने कहा कि इसका विरोध होना चाहिए। अग्निवीरों को आरक्षण देने की केंद्र सरकार की घोषणा पर तंज कसते हुए उन्‍होंने कहा कि ये सिर्फ वादे करते हैं। 15 लाख रुपये मिल गए क्‍या। दो करोड़ रोजगार मिल गया क्‍या। बार-बार उल्‍लू बनाया जा रहा है। सरकार ऐसे काम कर रही है जो किसी के हित में नहीं है। इस योजना पर पुनर्विचार की अपील कर रहे जदयू पर उन्‍होंने कहा कि जदयू को इस योजना के विरोध में खुलकर आना चाहिए। मामला बीजेपी-जदयू का नहीं है। मामला नौजवानों का है। भाजपा-जदयू ने मिलकर राज्‍य और देश को तो बर्बाद कर ही दिया है। भाजपा के लिए गैर भाजपाई मतलब आतंकवादी, रोजगार मांगने वाले आतंकवादी होते हैं।

 

Related Articles

Back to top button