सेना में भर्ती की तैयारी कर रहे युवकों का मोबाइल झपटना बदमाशों को पड़ गया भारी

नई दिल्ली
दिल्ली के वजीराबाद इलाके में आटो सवार लुटेरे दो युवकों से मोबाइल लूटकर फरार होने लगे, लेकिन उन्हें यह नहीं पता था कि जिनसे उन्होंने लूटपाट की है वे सेना में भर्ती होने की तैयारी कर रहे हैं। दोनों युवकों ने बहादुरी दिखाते हुए लुटेरों का पीछा कर दबोच लिया। इनकी पहचान सीलमपुर निवासी सलमान और सद्दाम के रूप में हुई है। पुलिस ने लूटे गए मोबाइल के अलावा तीन अन्य मोबाइल बरामद किए है। उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त सागर सिंह कलसी ने दोनों दोस्तों को दो-दो हजार का इनाम और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया है। मूलरूप से बाबूगढ़ छावनी, हापुड़ के रहने वाले मोहसिन (21) 31 मई को संगम विहार वजीराबाद में रहने वाली अपने बहन के घर आए थे। उनके साथ उनके मित्र शहजाद भी थे। दोनों पढ़ाई करने के अलावा सेना में भर्ती होने की तैयारी कर रहे हैं।

एक जून की सुबह दोनों दोस्त हापुड़ जाने के लिए घर से निकले। गुर्जर चौक होते हुए दोनों वजीराबाद मदर डेयरी की ओर आटो देखने जा रहे थे। इसी दौरान मोहसिन के फोन पर काल आ गई। वह फोन सुनने लगे। तभी पीछे से एक आटो आया और वहां रुक गया। एक युवक आटो से उतरा और उसने मोहसिन का गला दबाकर उनका मोबाइल लूट कर आटो में बैठकर फरार होने लगा। यह सब शहजाद देख रहे थे। वह दौड़ते हुए आटो का पीछा कर उस पर चढ़ने में सफल हो गए। इस दौरान मोहसिन भी आटो में चढ़ गए।

बदमाशों ने दोनों कर दिया था घायल
आटो में चढ़ते ही बदमाशों ने दोनों दोस्तों पर हमला कर दिया। इस बीच बदमाशों से हाथापाई भी हुई। इस दौरान दोनों दोस्त घायल हो भी हुए। इसके बावजूद दोनों ने हार नहीं मानी और बदमाशों को दबोच लिया। बदमाशों को दबोचने के बाद पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी गई, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को हिरासत में ले लिया।

Related Articles

Back to top button