Stock Market Today: गिरावट की चपेट में Sensex-Nifty, निवेशकों के लिए सतर्क रहने का दिन
Stock Market Today: 14 जुलाई 2025 को घरेलू शेयर बाजार में फिर गिरावट देखी गई। मामूली बढ़त के साथ खुले बाजार में जल्द ही कमजोरी छा गई। सेंसेक्स 400 अंक लुढ़ककर 82,059 और निफ्टी 106 अंक गिरकर 25,042 पर बंद हुआ।

Stock Market Today: उज्जवल प्रदेश डेस्क. 14 जुलाई 2025 को घरेलू शेयर बाजार फिर गिरावट की पटरी पर लौट आया है। सुबह बाजार मामूली बढ़त के साथ खुला और जल्द ही कमजोरी हावी हो गई। सेंसेक्स 400 अंकों से ज्यादा गिरकर 82,059 के स्तर पर आ गया, जबकि निफ्टी 106 अंक गिरकर 25,042 पर पहुंच गया।
एनएसई पर कुल 2,897 स्टॉक्स ट्रेड कर रहे हैं, जिनमें से 1,258 हरे निशान में और 1,552 लाल निशान में हैं, जबकि 89 स्टॉक्स में कोई बदलाव नहीं देखा गया।
टॉप लूजर्स और गेनर्स
सेंसेक्स के 30 स्टॉक्स में से 20 लाल निशान (Stock Market Today) में हैं। सबसे ज्यादा नुकसान बजाज फाइनेंस, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा और इन्फोसिस को हुआ है। वहीं, इटर्नल, अडानी पोर्ट्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा टॉप गेनर्स की सूची में शामिल हैं।
शुरुआती मजबूती के बाद फिसलन
सुबह बीएसई का सेंसेक्स 37 अंकों की बढ़त के साथ 82,537 पर खुला, जबकि निफ्टी ने 25,149 पर नाममात्र गिरावट (Stock Market Today) के साथ शुरुआत की। लेकिन जल्द ही बाजार लाल निशान में चला गया। सेंसेक्स 350 अंकों से ज्यादा गिरकर 82,149 और निफ्टी 100 अंकों की गिरावट के साथ 25,048 पर आ गया।
आर्थिक आंकड़े और रिजर्व बैंक की नजर
आज जून महीने का WPI (थोक महंगाई) और CPI (उपभोक्ता महंगाई) डेटा आने वाला है। मई में महंगाई (Stock Market Today) दर 2.82% थी, जो RBI के 4% के लक्ष्य से नीचे है। यदि ये आंकड़े सकारात्मक रहते हैं, तो रिजर्व बैंक की पॉलिसी में राहत की उम्मीद बन सकती है।
ग्लोबल मार्केट और ट्रंप का टैरिफ बम
एशियाई बाजारों (Stock Market Today) में आज मिला-जुला रुख है। जापान का निक्केई 0.33% गिरा, जबकि कोरिया का कोस्पी 0.22% और हांगकांग का हेंग सेंग 0.14% चढ़ा। अमेरिकी बाजार भी दबाव में हैं।
Nasdaq 0.5% और डाउ जोंस 183 अंक गिर गया। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने 1 अगस्त से यूरोपीय संघ और मेक्सिको पर 30% टैरिफ लगाने की घोषणा की है, जो इसकी एक बड़ी वजह है।
गिफ्ट निफ्टी और तकनीकी संकेत
गिफ्ट निफ्टी (Stock Market Today) आज सुबह 25,173 पर ट्रेड कर रहा था, जो पिछले सत्र से 48 अंक नीचे है। तकनीकी विश्लेषकों के मुताबिक, निफ्टी के लिए 25,000–24,950 का सपोर्ट जोन है और 25,300 का स्तर एक मजबूत प्रतिरोध बना हुआ है।
सेक्टरों की स्थिति और निवेशक गतिविधियां
आईटी, ऑटो और रियल्टी सेक्टर में भारी बिकवाली (Stock Market Today) देखी गई। टीसीएस के कमजोर तिमाही नतीजों के बाद आईटी इंडेक्स में 1.78% की गिरावट आई। FII (विदेशी निवेशक) 11 जुलाई को ₹5,104 करोड़ के शेयर बेच चुके हैं, जबकि DII (घरेलू निवेशक) ने ₹3,559 करोड़ की खरीदारी की। जुलाई में अब तक FII ने कुल ₹5,180 करोड़ निकाले हैं, वहीं DII ने ₹8,844 करोड़ का निवेश किया है।
कमोडिटी बाजार में हलचल
ट्रंप के टैरिफ (Stock Market Today) ऐलान के बाद सुरक्षित निवेश विकल्पों जैसे सोने की मांग बढ़ी है। 24 कैरेट सोना ₹99,700 प्रति 10 ग्राम के स्तर पर है। वहीं, कच्चे तेल की कीमतों में तेजी आई है—ब्रेंट क्रूड $70.44 और WTI $68.50 पर कारोबार कर रहा है। हालांकि, सऊदी अरब की बढ़ी हुई सप्लाई के चलते दवाब बना हुआ है।