Stock Market Today: सेंसेक्स-निफ्टी में बढ़त, मार्केट में पॉजिटिव रिस्पॉन्स

Stock Market Today: मंगलवार सुबह शेयर बाजार में हल्की तेजी देखी गई, लेकिन सेंसेक्स और निफ्टी सीमित दायरे में ही रहे। भारत-अमेरिका व्यापार समझौते की अनिश्चितता के चलते निवेशकों का रुख कमजोर बना रहा।

Stock Market Today: उज्जवल प्रदेश डेस्क. 8 जुलाई 2025 को भारतीय शेयर बाजार में हल्की तेजी देखी गई। सोमवार के मुकाबले मंगलवार की सुबह सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही सीमित दायरे में खुले लेकिन जल्द ही हल्की रिकवरी करते नजर आए। बाजार की चाल पर भारत-अमेरिका व्यापार समझौते को लेकर बनी अनिश्चितता का असर दिखा, जिसने निवेशकों की धारणा को कुछ हद तक कमजोर किया।

सुबह बाजार (Stock Market Today) की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। बीएसई सेंसेक्स 55 अंकों की कमजोरी के साथ 83,387.03 पर खुला जबकि निफ्टी 33 अंक टूटकर 25,427.85 पर खुला। पर थोड़ी ही देर बाद बाजार रिकवरी की ओर बाद चला, फिर सेंसेक्स 108.76 अंक चढ़कर 83,551.26 पर और निफ्टी 25.10 अंक बढ़कर 25,486.40 पर पहुंच गया।

आईटी और बैंकिंग शेयरों में खरीदारी, अदाणी ग्रुप बना चमकता सितारा

आईटी, पीएसयू बैंक और फाइनेंशियल सर्विस सेक्टर के स्टॉक्स (Stock Market Today) में शुरुआती कारोबार में अच्छी खरीदारी हुई।

  • 203 अंक की बढ़त के साथ निफ्टी बैंक 57,152.20 पर पहुचा।
  • निफ्टी मिडकैप 100 91 अंक बढ़कर 59,606.75 पर और
  • 100 85.70 से 19,035.85 पर NASDAQ स्मॉलकैप का कारोबार बढ़ा।

इस दौरान अदाणी ग्रुप के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखी गई

  • अदाणी पावर में 2.77% की बढ़त दर्ज हुई और यह 613.70 रुपए पर पहुंच गया।
  • अदाणी ग्रीन एनर्जी, अदाणी टोटल गैस, एनडीटीवी, अदाणी एंटरप्राइजेज और अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस के शेयर भी हरे निशान में रहे।
  • अदाणी ग्रुप की लगभग सभी कंपनियों के शेयरों में मजबूती आने से बाजार में पॉजिटिव माहौल बनता नजर आया।

टॉप गेनर्स और लूजर्स की लिस्ट

कोटक महिंद्रा बैंक, टाटा मोटर्स, बीईएल, अदाणी पोर्ट्स, एनटीपीसी, एशियन पेंट्स और अल्ट्राटेक सीमेंट आज के कारोबार (Stock Market Today) में सबसे बड़े खिलाड़ी रहे हैं। टाइटन, एचसीएल टेक, भारती एयरटेल, महिंद्रा एंड महिंद्रा और सन फार्मा के शेयरों में भी गिरावट हुई।

ट्रेड डील की उम्मीदों से बाजार को मिला सपोर्ट

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान के अनुसार, भारत और अमेरिका के बीच जल्द ही व्यापार (Stock Market Today) समझौता हो सकता है। अमेरिकी टैरिफ से 14 देशों को प्रभावित करने और भारत को इससे अलग रखने की खबरों ने भारतीय बाजार में सकारात्मक रुख बनाए रखा।

रुपया भी हुआ मजबूत

विदेशी मुद्रा बाजार (Stock Market Today) में भी अच्छी खबर आई। डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया आज 23 पैसे मजबूत होकर 85.71 पर पहुंच गया, जिससे विदेशी निवेशकों का भरोसा और बढ़ा।

Mayank Parihar

उज्जवल प्रदेश डॉट कॉम में बतौर सब एडिटर कार्यरत मयंक परिहार को डिजिटल मीडिया में 4 साल से अधिक का अनुभव है। टेक्नोलॉजी, ट्रैवल-टुरिज़म, एंटेरटैनमेंट, बिजनेस साथ ही हाईपर-लोकल कंटेंट… More »

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button