Stock Market Today: बाजार में सपाट शुरुआत, Sensex-Nifty लाल निशान पर खुले

Stock Market Today: दो दिन की छुट्टी के बाद आज सोमवार को शेयर बाजार की सपाट शुरुआत हुई। अमेरिकी टैरिफ डेडलाइन के दबाव में सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट देखने को मिली।

Stock Market Today: उज्जवल प्रदेश डेस्क. आज सोमवार, 7 जुलाई 2025 को शेयर बाजार की शुरुआत सपाट रही। दो दिन की छुट्टी के बाद खुले बाजार में शुरुआती गिरावट देखने को मिली। बीएसई सेंसेक्स 82 अंक टूटकर 83,351.62 के स्तर पर खुला, जबकि एनएसई निफ्टी 30 अंक गिरकर 25,430.15 पर आ गया। हालांकि बाजार खुलने के कुछ ही समय बाद रिकवरी देखने को मिली और सेंसेक्स बढ़कर 83,461.23 पर पहुंच गया।

सेंसेक्स और निफ्टी में मिलाजुला रुख, किन शेयरों में आई गिरावट?

सेंसेक्स के 30 में से 17 शेयरों (Stock Market Today) में गिरावट दर्ज की गई। टेक महिंद्रा, BEL और इटरनल के शेयरों में 1.6% तक की गिरावट रही। वहीं ट्रेंट, एशियन पेंट्स और हिंदुस्तान यूनिलीवर में करीब 1% की मजबूती देखने को मिली।
निफ्टी के 50 शेयरों में से 30 शेयर नुकसान में रहे। खासकर IT, मेटल, फार्मा, बैंकिंग और रियल्टी सेक्टर के शेयरों में कमजोरी दिखी। जबकि FMCG, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयरों में तेजी देखी गई।

एशियाई और वैश्विक बाजारों का मिला-जुला प्रदर्शन

एशियाई बाजारों में भी गिरावट (Stock Market Today) का रुख नजर आया। जापान का निक्केई 0.46% गिरकर 39,628 पर, कोरिया का कोस्पी मामूली गिरावट के साथ 3,054 पर कारोबार कर रहा है। हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 0.46% गिरकर 23,806 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.23% गिरकर 3,464 पर है।

दूसरी ओर, अमेरिकी बाजारों में बीते कारोबारी सत्र में मजबूती देखने को मिली। डाउ जोंस 344 अंक चढ़कर 44,828.53, एसएंडपी 500 करीब 52 अंक बढ़कर 6,279.35 और नैस्डैक 208 अंक की तेजी के साथ 20,601.10 पर बंद हुआ।

बीते कारोबारी दिन का हाल

शुक्रवार, 4 जुलाई को भारतीय शेयर बाजार (Stock Market Today) हरे निशान में बंद हुआ था। सेंसेक्स 193 अंकों की तेजी के साथ 83,433 और निफ्टी 56 अंकों की मजबूती के साथ 25,461 पर बंद हुआ था।
इस दौरान सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयरों में तेजी दर्ज की गई थी। हालांकि ट्रेंट का शेयर 11% टूटा था, जबकि टाटा स्टील और टेक महिंद्रा में 1.6% की गिरावट रही। HUL, Infosys और Bajaj Finance के शेयरों में 1.6% की वृद्धि हुई।

Mayank Parihar

उज्जवल प्रदेश डॉट कॉम में बतौर सब एडिटर कार्यरत मयंक परिहार को डिजिटल मीडिया में 4 साल से अधिक का अनुभव है। टेक्नोलॉजी, ट्रैवल-टुरिज़म, एंटेरटैनमेंट, बिजनेस साथ ही हाईपर-लोकल कंटेंट… More »

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button