Stock Market Update: सेंसेक्स-निफ़्टी में तेजी, बाजार हरे निशान में खुले

Stock Market Update: आज शेयर बाजार ने उम्मीद की तरह सकारात्मक शुरुआत की। BSE Sensex और NSE Nifty हरे निशान पर खुले हैं।

Stock Market Update: उज्जवल प्रदेश डेस्क. भारतीय शेयर बाजार ने गुरुवार को एक बार फिर दमदार अंदाज में शुरुआत की। मिलेजुले वैश्विक संकेतों और सकारात्मक एशियाई रुख के बीच बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 200 अंकों की बढ़त के साथ 83,600 के स्तर पर खुला, वहीं एनएसई निफ्टी 50 (NSE Nifty) भी मजबूती के साथ 25,500 के ऊपर पहुंच गया।

ग्लोबल संकेतों का बाजार पर असर

भारतीय-अमेरिकी व्यापार समझौते की उम्मीदों के चलते बाजार में उत्साह देखने को मिला। अमेरिका-वियतनाम ट्रेड डील ने भी भारतीय इक्विटी मार्केट को सहारा दिया।

विश्लेषकों का मानना है कि वैश्विक स्तर पर बने सकारात्मक माहौल और घरेलू अर्थव्यवस्था की मजबूती ने निवेशकों के भरोसे को बढ़ाया है।

Stock Market Update: बैंकिंग और मिडकैप शेयरों की मजबूती

बाजार की ओवरऑल स्थिति की बात करें तो बैंक निफ्टी 34 अंकों की बढ़त के साथ 57,033 के स्तर पर पहुंच गया। छोटे और मिडकैप स्टॉक्स में भी तेजी बनी रही।

निफ्टी मिडकैप 100 में 0.29% यानी 174 अंकों की तेजी रही और यह 59,840 पर खुला।

इस तेजी में ज़ोमैटो, एशियन पेंट्स, ओएनजीसी, विप्रो और इन्फोसिस जैसी कंपनियों का बड़ा योगदान रहा।

बाजार खुलते ही टॉप गेनर्स में आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा और ज़ोमैटो शामिल रहे।

सेंसेक्स के प्रमुख स्टॉक्स की चाल

सेंसेक्स की कई कंपनियों के शेयरों (Stock Market Update) में मजबूती देखने को मिली। जिन स्टॉक्स में सबसे ज्यादा तेजी रही वे हैं:

  • एशियन पेंट्स
  • टाटा स्टील
  • इन्फोसिस
  • महिंद्रा एंड महिंद्रा
  • टाटा मोटर्स

वहीं कुछ स्टॉक्स दबाव में रहे, जैसे:

  • कोटक महिंद्रा बैंक
  • बजाज फाइनेंस
  • ट्रेंट
  • बजाज फिनसर्व

एशियाई और अमेरिकी बाजार का हाल

एशियाई बाजारों की बात करें तो:

  • चीन का शंघाई एसएसई कम्पोजिट,
  • दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, और
  • जापान का निक्केई 225 — तीनों ही हरे निशान में रहे।

हालांकि, हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग लाल निशान में रहा।

बुधवार को अमेरिकी बाजार भी अधिकतर बढ़त के साथ बंद हुए। ग्लोबल कच्चा तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.77% गिरकर 68.58 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

Stock Market Announcement: एफआईआई बिकवाली का प्रभाव

विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने बुधवार को 1,561.62 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार। घरेलू निवेशकों की निरंतर खरीदारी बाजार को सपोर्ट करती दिखाई दी।

Mayank Parihar

उज्जवल प्रदेश डॉट कॉम में बतौर सब एडिटर कार्यरत मयंक परिहार को डिजिटल मीडिया में 4 साल से अधिक का अनुभव है। टेक्नोलॉजी, ट्रैवल-टुरिज़म, एंटेरटैनमेंट, बिजनेस साथ ही हाईपर-लोकल कंटेंट… More »

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button