Ganna Yantrikaran Yojana: बिहार सरकार दे रही 70% तक सब्सिडी
Ganna Yantrikaran Yojana: बिहार की नीतीश सरकार इन दिनों किसानों पर मेहबान है। खेती हो, बिजली हो या कृषि यंत्रों की खरीदी। सरकार इन सभी पर अच्छा खासा सब्सिडी दे रही है। गन्ना के लिए कृषि यंत्र खरीदने पर 70 प्रतिशत तक की सब्सिडी दे रही है।

Ganna Yantrikaran Yojana: उज्जवल प्रदेश डेस्क. बिहार की नीतीश सरकार इन दिनों किसानों पर मेहबान है। खेती हो, बिजली हो या कृषि यंत्रों की खरीदी। सरकार इन सभी पर अच्छा खासा सब्सिडी दे रही है। गन्ना के लिए कृषि यंत्र खरीदने पर 70 प्रतिशत तक की सब्सिडी दे रही है।किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार की ओर से प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में राज्य सरकार की ओेर से गन्ना किसानों को लाभ पहुंचlने के उद्देश्य से गन्ना यंत्रीकरण योजना फरवरी 2025 शुरू की गई है।
गन्ना उत्पादकता को मिले बढ़ावा
(Sugarcane Cultivation) बिहार की राज्य सरकार की ओर से किसानों को सस्ती दर पर गन्ने की खेती में काम आने वाले कृषि यंत्रों को उपलब्ध कराने के लिए गन्ना यंत्रीकरण योजना (Ganna Yantrikaran Yojana) शुरू की गई है। इस योजना के तहत किसानों को नए कृषि यंत्रों के उपयोग को बढ़ावा दिया जा रहा है।
इस योजना के अंतर्गत इस तरह के आधुनिक कृषि यंत्रों को शामिल किया गया है जिसकी सहायता से किसान गन्ना के बीज का उपचार, गन्ने की बुवाई, कीट नियंत्रण, खरपतवार नियंत्रण और कटाई का काम आसानी से कर सकते हैं।
किसानों से 10 प्रतिशत अतिरिक्त अनुदान
राज्य सरकार की ओर से गन्ने की खेती करने वाले किसानों को गन्ना यंत्रीकरण योजना (Ganna Yantrikaran Yojana) के तहत कृषि यंत्रों पर सब्सिडी (Subsidy) का लाभ प्रदान किया जा रहा है। योजना के तहत व्यक्तिगत सामान्य वर्ग के किसानों को उपरोक्त कृषि यंत्रों की खरीद पर लागत की 50 प्रतिशत सब्सिडी दी जाएगी।
वहीं अत्यंत पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के व्यक्तिगत गन्ना किसानों को कृषि यंत्र के लागत मूल्य का 60 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा, यानी इन्हें सामान्य वर्ग के किसानों से 10 प्रतिशत अतिरिक्त अनुदान या सब्सिडी दी जाएगी।
सब्सिडी के लिए यहां करें आवेदन
(Ganna Yantrikaran Yojana) बिहार सरकार द्वारा चलाई जा रही गन्ना यंत्रीकरण योजना का लाभ राज्य के किसान उठा सकते हैं। किसान वेबसाइट ccs.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करें और योजना का लाभ लें। किसानों के पास डीबीटी कृषि आईडी (DBT Agriculture ID) या मोबाइल नंबर होना जरूरी है।
1 मार्च 2025 है आवदेन की अंतिम तिथि
योजना का लाभ लेने के लिए किसान कृषि यंत्रों का चयन करके उसकी खरीदी का ऑप्शन चुनें। बता दें कि इस योजना के लिये आवेदन की अंतिम तिथि 1 मार्च 2025 है। इस योजना से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप संबंधित जिले के सहायक निदेशक, ईख विकास या ईख पदाधिकारी से संपर्क कर सकते हैं।
गन्ना यंत्रीकरण योजना के लिए महत्वपूर्ण लिंक
- गन्ना यंत्रीकरण योजना की आधिकारिक वेबसाइट लिंक– https://ccs.bihar.gov.in/
- गन्ना पंजीकरण योजना में आवेदन हेतु लिंक– https://ccs.bihar.gov.in/Mechanization/AuthMechanization
योजना में प्रमुख यंत्रों व कृषि मशीनों को शामिल किया
राज्य सरकार की ओर से गन्ना कृषि यंत्रीकरण योजना (Ganna Yantrikaran Yojana) के तहत गन्ने की खेती में काम आने वाले सभी प्रमुख यंत्रों व कृषि मशीनों को शामिल किया गया है। योजना के तहत किसानों को जिन आधुनिक कृषि यंत्रों या मशीन पर अनुदान दिया जाएगा।