बिजूरी में ट्रैफिक पुलिस द्वारा स्कूली वाहन चालकों की गई आकस्मिक चेकिंग

बिजूरी में ट्रैफिक पुलिस द्वारा स्कूली वाहन चालकों की गई आकस्मिक चेकिंग

 7 स्कूलों के 20 वाहन चालकों को किया गया चेक, एक चालक शराब के नशे में पाया गया
बिजुरी

 ट्रैफिक पुलिस द्वारा बिजुरी शहर मे स्थित  प्राइवेट स्कूल के स्कूली वाहन चालकों को चेक करने हेतु अभियान चलाया गया। जिसमें सनराइज पब्लिक स्कूल, सेंट जोसेफ मिशन स्कूल, जय मां शारदा हाई स्कूल, नव ज्योति मिशन स्कूल, सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिजुरी, दिल्ली वार्ड पब्लिक स्कूल (महेंद्रगढ़),  सहित कुल 07 स्कूल के 20 स्कूली वाहन चालकों को  ब्रइथ एनालाइजर से चेक किया।

सेंट जोसेफ स्कूल का बस चालक शराब के नशे में पाया गया
 सेंट जोसेफ स्कूल के वाहन क्रमांक MP18-P-0274 (बस) का चालक शराब के नशे में  पाया गया। जिसके विरुद्ध mv एक्ट की धारा 185 के तहत कार्यवाही करते हुए बस को जप्त कर बिजुरी थाना में सुरक्षार्थ खड़ा करवाया गया  अगले कार्य दिवस में चालान माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगाl      
            
वाहन चालकों को दी गई समझाइश
 आकस्मिक चेकिंग के दौरान वाहन चालकों को सुरक्षित वाहन चलाने के संबंध में समझाएं देते हुए बताया गया कि वाहन हमेशा निर्धारित गति में चलाएं, नशे की हालत में वाहन ना चलाएं, ओवरटेक करने से बचे ,यदि आवश्यक की हो तो हमेशा दाहिने तरफ से ओवरटेक करें, ब्रेकिंग डिस्टेंस का ध्यान रखें, बच्चों को  वाहन से उतारते समय सावधानी रखते हुए वाहन को रोड के बाएं साइड खड़ा करे उसके  बाद उन्हें उतरने दे।क्षमता से अधिक बच्चे ना बिठाये,  बच्चों के अभिभावक बहुत विश्वास के साथ आपकी गाड़ी में उन्हें स्कूल भेजते हैं ।कृपया सावधानीपूर्वक गाड़ी चलाते हुए उन्हें घर से स्कूल और स्कूल से घर तक पहुंचाए।

सावधानी से ही सुरक्षा है
वाहन चालकों को बताया गया कि सावधानी और सतर्कता से सड़क दुर्घटना को घटित होने से रोका जा सकता है ।

चेकिंग में  सउनि. आनंद तिवारी, प्रआर. रामधनी तिवारी, आर महेश गुर्जर एवं आरक्षक दिलीप सिंह  बिजुरी थाने से सहायक उप निरीक्षक विपिन बिहारी राय उपस्थित रहे।

शराब के नशे में वाहन चलाना सड़क दुर्घटना का मुख्य कारण है इससे बचे स्वयं की एवं अन्य व्यक्तियों के जीवन को संकट में ना डालें।
यातायात पुलिस अनूपपुर

Ramesh Kumar Shaky

रमेश कुमार शाक्य एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास 22 वर्षों से अधिक का अनुभव है। अपने करियर के दौरान, उन्होंने कई प्रतिष्ठित समाचार संगठनों के साथ काम किया और पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी विशेषज्ञता का प्रदर्शन किया। वे समाचार का प्रबंधन करने, सामग्री तैयार करने और समय पर सटीक समाचार प्रसारण सुनिश्चित करने में माहिर हैं। वर्तमान घटनाओं की गहरी समझ और संपादकीय कौशल के साथ, उन्होंने समाचार उद्योग में महत्वपूर्ण स्थान हासिल किया है। उन्होंने राजनीति, व्यापार, संस्कृति और अंतर्राष्ट्रीय मामलों जैसे विभिन्न क्षेत्रों में समाचार कवरेज एवं संपादन किया है।

Related Articles

Back to top button