IND vs AUS: सिडनी क्रिकेट ग्राउंड के नाम दर्ज हुआ अनोखा रिकॉर्ड

IND vs AUS: सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे बॉडर्र गावस्कर ट्रॉफी का पांचवां मैच इंडिया और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच चल रहा था इस मैच में एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज हुआ जिसमें पहले दिन टी ब्रेक के समय 47,566 दर्शक मैच देखने के लिए मौजूद रहे।

IND vs AUS: सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (Sydney Cricket Ground) में खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) का पांचवां मैच इंडिया और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच चल रहा था इस मैच में एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज हुआ जिसमें पहले दिन टी ब्रेक के समय 47,566 दर्शक मैच देखने के लिए मौजूद रहे। 2004 में बने रिकॉर्ड की बात करें तो भारत ऑस्ट्रेलिया मैच के पहले दिन दर्शकों की संख्या 44901 थी। ऐसा पहली बार हुआ जब इतने संख्या में दर्शक मैच देखने से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पहुंचे हो। 1976 के बाद ऐसा रिकॉर्डर अब देखने को मिल रहा है।

IND vs AUS: इस मैच की एक और खास बात

भारत ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) का मैच कितना खास बन गया कि पास दिनों में 189,989  दर्शकों की उपस्थिति का रिकॉर्ड तोड़ने की ताजा पर है। जनवरी 2004 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जब मैच हुआ था तब यह रिकॉर्ड दर्ज किया गया था। मेलबर्न भी इस तरह के रिकॉर्ड के मामले में पीछे नहीं है, यहां जब मैच आयोजित हुए थे तब 373,691 दर्शक मैच देखने पहुंचे।1937 में बने रिकॉर्ड को इतने भारी दर्शक संख्या के साथ इस स्टेडियम में तोड़ दिया।

आखिरी मैच में कौन था कप्तान

सिडनी टेस्ट के पहले दिन रोहित शर्मा कप्तान न रहकर जसप्रीत बुमराह कप्तानी कर रहे थे। इंडिया द्वारा टॉस जीतकर बुमराह ने बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले सत्र में इंडिया के बल्लेबाजों ने कोई ज्यादा दम खम नहीं दिखाया. केएल राहुल (4), शुभ्मन गिल (20) पर आउट हो गए।

Also Read: Bageshwar Dham: ‘चंगेज़ खान जैसे धुर्तों ने सनातन संस्कृति की धरोहर को तोड़कर बनाईं मस्जिदें’

विराट भी अपने फार्म में नजर नहीं आए

सभी की निगाहें विराट के बल्ले पर ही टिकी थी पर विराट भी जल्द ही आउट हों गए।बुमराह ने 22 रन और जडेजा ने 26 रन बनाकर टीम को अपना योगदान दिया। और साथ ही विकेट की बात करें तो मिचेल स्टार्क को तीन और पैट कमिंस को दो विकेट मिले। पहली पारी में भारत 185 रन ही बना पाई। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया 1 विकेट के साथ 9 रन बना पाई

7th Pay Commission: कर्मचारियों को मिला नए साल का तोहफा, 57%, DA बढ़कर हो जाएगी इतनी सैलरी !

Related Articles

Back to top button