प्रदेश की तरक्की के लिए कर्ज लेना जरूरी, वन नेशन वन इलेक्शन पर कही ये बड़ी बात: डिप्टी सीएम

 भोपाल

मध्य प्रदेश विधानसभा में शीतकालीन के दूसरे दिन की कार्यवाही जारी है, इस बीच डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने विधानसभा में गांधी प्रतिमा पर कांग्रेस के कटोरा लेकर प्रदर्शन पर कहा कि कांग्रेस के लोग गुमराह कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि प्रदेश की तरक्की के लिए कर्ज लेना बेहद जरूरी है। एमपी में हमने जो कर्ज लिया है वो तीन फीसदी से कम लिया है। डिप्टी सीएम ने कहा कि कांग्रेस को जब मौका मिला था, उसने प्रदेश को बीमारू बनाया था।

वन नेशन वन इलेक्शन पर डिप्टी सीएम ने दिया बड़ा बयान  
उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने लोकसभा में वन नेशन वन इलेक्शन बिल पर चल रही कवायद के बीच कहा कि लंबे समय से देश की लोगों में यह भावना थी। 5 साल तक देश चुनाव में फंसा रहता है, लंबे समय की मांग पीएम मोदी ने पूरी की है। बता दें कि वन नेशन वन इलेक्शन बिल आज  लोकसभा में प्रस्तुत होगा।

बढ़ते कर्ज को लेकर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और कांग्रेसी विधायक हाथों में तख्तियां और कटोरा लेकर आज विधानसभा पहुंचे और गांधी प्रतिमा के सामने प्रदेश के उपर बढ़ते कर्ज को लेकर सरकार के खिलाफ हाथ में तख्तियां और कटोरा लेकर प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की। 

Ramesh Kumar Shaky

रमेश कुमार शाक्य एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास 22 वर्षों से अधिक का अनुभव है। अपने करियर के दौरान, उन्होंने कई प्रतिष्ठित समाचार संगठनों के साथ काम किया और… More »

Related Articles

Back to top button