स्कूल बस में टैंकर ने मारी जोरदार टक्कर, 19 बच्चे घायल, मची अफरा-तफरी

रायबरेली
रायबरेली में एक स्कूल बस में तेज रफ्तार टैंकर ने टक्कर मार दी। हादसे के समय बस में 40 बच्चे सवार थे। बस एनटीपीसी स्थित स्कूल जा रही थी।

प्रतापगढ़ जनपद के कुंडा से एनटीपीसी ऊंचाहार आ रही स्कूल बस में टैंकर ने जोरदार टक्कर मार दी। बस में डीएवी पब्लिक स्कूल व चिन्मय विद्यालय के 40 बच्चे सवार थे। टक्कर से बस क्षतिग्रस्त हो गई, जिससे उसमें सवार 19 बच्चे घायल हो गए।

सभी को सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां 6 की हालत गंभीर होने पर एनटीपीसी हास्पिटल भेज दिया गया। वहीं घटना के बाद चालक वाहन समेत भाग निकला।

घटना की सूचना से हड़कंप मच गया। आननफानन एसडीएम आशीष मिश्रा, सीओ अशोक सिंह कोतवाल शिवशंकर सिंह सीएचसी पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस चालक की तलाश कर रही है।

Sourabh Mathur

सौरभ माथुर एक अनुभवी न्यूज़ एडिटर हैं, जिनके पास 13 वर्षों का एडिटिंग अनुभव है। उन्होंने कई मीडिया हॉउस के संपादकीय टीमों के साथ काम किया है। सौरभ ने समाचार लेखन, संपादन और तथ्यात्मक विश्लेषण में विशेषज्ञता हासिल की, हमेशा सटीक और विश्वसनीय जानकारी पाठकों तक पहुंचाना उनका लक्ष्य रहा है। वह डिजिटल, प्रिंट और ब्रॉडकास्ट मीडिया में भी अच्छा अनुभव रखतें हैं और पत्रकारिता के बदलते रुझानों को समझते हुए अपने काम को लगातार बेहतर बनाने की कोशिश करते रहतें हैं।

Related Articles

Back to top button