सलमान खान और रश्मिका मंदाना स्टारर सिकंदर के नए गाने ‘Sikander Nache’ का टीजर रिलीज, देखें वीडियो

Sikander Nache: 'जोहरा जबीं' और 'बम बम भोले' के बाद अब मेकर्स ने 'सिकंदर नाचे' का टीजर रिलीज किया है। यह गाना अपने कूल और स्वैग से भरे हुक स्टेप्स से स्टेज पर धमाल मचाने वाला है।

Sikander Nache: उज्जवल प्रदेश, मुंबई. दबंग स्टार सलमान खान और अभिनेत्री रश्मिका मंदाना की आने वाली फिल्म सिकंदर के नए गाने ‘सिकंदर नाचे’ का टीजर रिलीज हो गया है। ‘जोहरा जबीं’ और ‘बम बम भोले’ के बाद अब मेकर्स ने ‘सिकंदर नाचे’ का टीजर रिलीज किया है। यह गाना अपने कूल और स्वैग से भरे हुक स्टेप्स से स्टेज पर धमाल मचाने वाला है।

इस गाने से सलमान खान, प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला और कोरियोग्राफर अहमद खान की जोड़ी ‘किक’ के ब्लॉकबस्टर सॉन्ग ‘जुम्मे की रात’ के बाद फिर से साथ आ रही है। इस रीयूनियन के साथ ‘सिकंदर नाचे’ एक और चार्टबस्टर बनने के लिए तैयार है। ग्रैंड सेटअप और तुर्की से खास तौर पर आए डांसर्स की जबरदस्त भीड़ कल धमाका करने वाली है।

सलमान इस ईद पर फिल्म सिकंदर के साथ बड़े पर्दे पर लौट रहे हैं, जिसमें उनके साथ रश्मिका मंदाना भी नजर आएंगी। फिल्म का निर्देशन ए. आर. मुरुगदॉस ने किया है।इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है।

Ramesh Kumar Shaky

रमेश कुमार शाक्य एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास 22 वर्षों से अधिक का अनुभव है। अपने करियर के दौरान, उन्होंने कई प्रतिष्ठित समाचार संगठनों के साथ काम किया और… More »

Related Articles

Back to top button