6G Network Launch: बेकार हो जायेगा 5G मोबाइल, 6G RollOut करने की तैयारी शुरू

5G के तुलना में 1000 गुना ज्यादा तेज स्पीड 6G की और साथ ही साथ अन्य इतने फीचर मुहैया कराए जाएंगे जिसकी गिनती करते आप थक जाएंगे.

6G Network Launch in India: भारत में 3G लॉन्च हुआ था और उसके विभिन्न प्रकार के मोबाइल पर लांच किए गए थे लोगों ने धड़ाधड़ 3G मोबाइल खरीदना शुरू किया था और सुपर फास्ट इंटरनेट का आनंद अपने नोकिया और सैमसंग जैसे फोन में चलाना शुरू ही किया था की धड़ से 4जी मोबाइल सेवा आ गया.

स्पीड के मामले में 3जी से कई गुना ज्यादा तेज था वही हवा भी नहीं लगा और 3G का नेटवर्क और पूरा इंफ्रास्ट्रक्चर सिस्टम गायब हो गया. जिओ का 4G पैक आया और मुफ्त में लोगों को 4G इंटरनेट मिलने लगा और देखते ही देखते सबके हाथों में 4G मोबाइल पहुंच गया.

कुछ ऐसा ही फिर से होने जा रहा है. 5G मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को लॉन्च तो कर दिया गया है लेकिन इसके ऊपर चल रहे टैरिफ वार अभी तक खत्म नहीं हुए हैं. किसी भी कंपनी के तरफ से भरपूर 5G इस्तेमाल करने के लिए अब तक कोई शानदार पैकेज ग्राहकों को मुहैया नहीं कराया गया है. लेकिन देश में 6G सेवाओं को शुरू करने के सारे पैमाने पूरे कर लिए गए हैं और महा 6 महीने के भीतर उसको भी रोलआउट किया जा सकता है.

6G Roll Out करने की तैयारी शुरू | 6G Network Launch

देश में 5जी आने के छह माह के भीतर ही 6जी की तैयारी की जाने लगी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को 6- जी दृिष्टकोण पत्र (टीआईजी – 6जी) का अनावरण कियाइस दौरान उन्होंने कहा कि भारत ने ये जो पहल की है, इससे उसका आत्मविश्वास झलकता है.

प्रधानमंत्री ने अंतरराष्ट्रीय दूरसंचार संघ (आईटीयू) के नए ‘क्षेत्रीय कार्यालय और नवाचार केंद्र का बुधवार को उद्घाटन किया. क्षेत्रीय कार्यालय पूरी तरह से भारत द्वारा वित्तपोषित है. यह सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ टेलीमैटिक्स (सी-डॉट ) भवन में स्थित है. उन्होंने कहा कि यह आईटीयू कार्यालय देश में 6जी के लिए सही परिवेश बनाने में मदद करेगा.

5जी से 1000 गुना ज्यादा गति

दूरसंचार विभाग की तरफ से जारी ‘दृिष्टकोण पत्र’ में कहा गया है कि 5जी प्रौद्योगिकी 40-1,100 एमबीपीएस की गित का वादा करती है और इसकी अिधकतम रफ्तार 10,000 एमबीपीएस तक जा सकती है. वहीं 6जी प्रति सेकंड एक टेराबाइट की गित की पेशकश करेगीयह 5जी की रफ्तार से 1,000 गुना अधिक है.

G के विजन डॉक्यूमेंट से जुड़ी कुछ खास बातें

भारत 6G विजन डॉक्यूमेंट को टेक्नोलॉजी इनोवेशन ग्रुप ने तैयार किया है. इस ग्रुप की शुरुआत नवंबर, 2021 में हुई थी. इस ग्रुप में विभिन्न मिनिस्ट्री व डिपार्टमेंट, रिसर्च और डेवलपमेंट इंस्टीट्यूशन, एकेडमिक, टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स और इंडस्ट्री के लोग शामिल है. ग्रुप का काम भारत में 6G लॉन्च के रोडमैप को तैयार करना है.

6G टेस्ट बेड के बारे में जानिए

बताते चलें कि 6G विजन डॉक्यूमेंट के साथ ही पीएम मोदी ने 6G टेस्ट बेड भी लॉन्च किया है. इसकी मदद से इंडस्ट्री, एकेडमिक इंस्टीट्यूट्स और दूसरे प्लेटफॉर्म्स विकसित हो रही टेक्नोलॉजी को टेस्ट कर सकेंगे. सरकार का कहना है कि भारत 6G विजन डॉक्यूमेंट और 6G टेस्ट बेड देश को इनोवेशन इनेबल करने, कैपेसिटी बिल्ड करने और तेजी से नई टेक्नोलॉजी को टेस्ट कर सकेंगे.

इस दशक के अंत तक लॉन्च हो जाएगा 6G सर्विस!

पिछले साल अगस्त में PM मोदी ने स्मार्ट इंडिया हैकेथॉन के खत्म होने पर कहा था कि सरकार 6G लॉन्च की तैयारी में जुट गई है, जो इस दशक के अंत तक लॉन्च हो जाएगा. इसके साथ ही पीएम मोदी ने युवाओं और इनोवेटर्स को इस मौके का फायदा उठाने के लिए कहा और नए सॉल्यूशन्स खोजने की अपील की थी. बताते चलें कि भारत में 5G सर्विस पिछले साल 1 अक्टूबर को लॉन्च हुई थी. डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन को 5G स्पेक्ट्रम नीलामी में 1.50 लाख करोड़ रुपये की बोली मिली थी.

Related Articles

Back to top button