Claude-3: आया नया Q-Star AI, इंसानों जैसी इंटेलीजेंसी

Claude-3: चैटजीपीटी और गूगल के जेमिनी को टक्कर देने के लिए मार्केट में एक नई चैटबॉट सर्विस आ गई है. आइए हम आपको इस नई एआई टेक्नोलॉजी के बारे में बताते हैं.

Claude-3 Chatbot: उज्जवल प्रदेश, नई दिल्ली. आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस यानी एआई टेक्नोलॉजी का चलन दिन-प्रतिदिन काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है. दुनियाभर की कई कंपनियां एआई प्रॉडक्ट्स पर काम कर रही है, और उसे लॉन्च करते जा रही है. अमेरिका की एक एआई कंपनी OpenAI ने दुनिया की पहली चैटबॉट सर्विस ChatGPT लॉन्च करके दुनिया को किसी भी सवाल का जवाब ढूंढने का एक नया विकल्प दिया.

उसके बाद गूगल ने भी अपनी चैटबॉट सर्विस Bard को लॉन्च किया, जिसका बाद में नाम बदलकर Gemini कर दिया गया. अब इन दोनों को कंप्टीशन देने के लिए एक और चैटबॉट सर्विस की शुरुआत हो गई है, जिसका नाम Claude-3 है.

मार्केट में आया नया एआई मॉडल – Claude-3 (Q-Star AI)

Claude-3 को भी अमेरिका की ही एक एआई स्टार्ट-अप कंपनी ने लॉन्च किया है. इस कंपनी का नाम एंथ्रोपिक पीबीसी (Antrhopic PBC) है. इस कंपनी ने एक नया एआई जेनरेटिव टूल लॉन्च किया है, जिसे लार्ज लैंग्वेज मॉडल्स (LLMs) पर बनाया गया है.

Also Read: दस एयरबैग, 650Km रेंज के साथ लॉन्च हुई इलेक्ट्रिक सेडान BYD Seal

कंपनी ने इस चैटबॉट को लॉन्च करते हुए दावा किया है कि यह ओपनएआई के चैटजीपीटी और गूगल के जेमिनी से ज्यादा अच्छा चैटबॉट है. कंपनी ने लॉन्च के वक्त दिखाया कि इस चैटबॉट ने एक नहीं बल्कि बहुत सारे टेक्निकल बेंचमार्क पर जेमिनी और चैटजीपीटी दोनों को पीछे छोड़ दिया. आइए हम आपको इस चैटबॉट की खास बाते बताते हैं.

तीन अलग-अलग आर्ट मॉडल्स – Q-Star AI

कंपनी ने इस चैटबॉट को तीन अलग-अलग आर्ट मॉडल्स में पेश किया है. इनमें Claude 3 Opus, Claude 3 Sonnet, और Claude 3 Haiku का नाम शामिल है. कंपनी ने अपने आधिकारिक एक्स (पुराना नाम ट्विटर) अकाउंट से एक डेटा शेयर करते हुए लिखा है कि, ये नेक्स्ट जेनरेशन के एआई मॉडल्स हैं, और इन्होंने रिज़नींग, मैथ्स, कोडिंग, मल्टीलिंग्वल अंडरस्टैंडिंग और विज़न के मामले में एक नया बेंचमार्क सेट किया है.

इन आंकड़ों में देखा जा सकता है कि Claude 3 के तीनों एआई मॉडल्स ने ओपनएआई के जीपीटी-4 और जीपीटी-3.5 के साथ-साथ जेमिनी 1.0 अल्ट्रा और जेमिनी 1.0 प्रो को भी अपनी-अपनी कैटेगरी में पीछे छोड़ दिया है.

Claude-3 की खास बातें

कंपनी ने अपने पोस्ट में Opus AI के बारे में बताया कि, यह सबसे इंटेलीजेंट मॉडल है, जो लगभग इंसानों की तरह सोचने और समझने में सक्षम है. यह बहुत सारे मुश्किल काम भी कर सकता है.

Also Read: Code Of Conduct: क्या होती है चुनावी आचार संहिता? क्या हैं इसके नियम

कंपनी ने अपने दूसरे मॉडल Claude-3 Haiku के बारे में बताया कि यह इंटेलीजेंस कैटेगरी में मार्केट का सबसे असरदार मॉडल है. बहुत सारे बड़े और मुश्किल कामों के लिए इसकी स्पीड सॉनेट क्लाउड 2 और क्लाउड 2.1 की तुलना में 2 गुना तेज है, जबकि ओपस की स्पीड पुराने मॉडल्स जितनी ही है.

कंपनी ने बताया कि यह मॉडल पिछले मॉडल्स की तुलना में बायोलॉजिकल और साइबर-रिलेटेड चीजों की ज्यादा जानकारियां रखता है, इसलिए इसकी समझ भी काफी बेहतर है और यह लगभग इंसानों की तरह ही काम कर सकता है.

Electric Vehicles पर सब्सिडी लेने का आखरी मौका, 31 मार्च के बाद सरकार नहीं देगी लाभ

Related Articles

Back to top button