Croma Sale: iPhone, MacBook और iPad सहित कई ऐपल प्रोडक्ट्स पर मिल रहा 15,000 रुपये तक का डिस्काउंट

28 जुलाई से क्रोमा सेल लाइव हो गई है। क्रोमा आईफोन 13, वॉच सीरीज 7, आईपैड, मैकबुक जैसे कई ऐपल प्रो़डक्ट्स पर भारी छूट दे रहा है। बता दें कि क्रोमा एवरीथिंग ऐपल सेल कल से ही Croma. com पर लाइव है, जो 31 जुलाई तक चलेगी।

28 जुलाई से क्रोमा सेल लाइव हो गई है। क्रोमा आईफोन 13, वॉच सीरीज 7, आईपैड, मैकबुक जैसे कई ऐपल प्रो़डक्ट्स पर भारी छूट दे रहा है। बता दें कि क्रोमा एवरीथिंग ऐपल सेल कल से ही Croma. com पर लाइव है, जो 31 जुलाई तक चलेगी।

मिल रहा है 15,000 का डिस्काउंट

  • इस सेल के तहत रिटेलर लोकप्रिय ऐपल प्रोडक्ट्स की खरीद पर 15,000 रुपये तक की छूट दे रहा है।
  • इसके साथ आईफोन, आईपैड, मैकबुक और वॉच के अलावा क्रोमा एपल एक्सेसरीज पर भी अच्छा डिस्काउंट दे रही है।
  • इस छूट के अलावा, क्रोमा ने ऐपल प्रोडक्ट्स पर 10,000 रुपये तक के अतिरिक्त डिस्काउंट के लिए HDFC बैंक के साथ भी साझेदारी की है। आइये जानते हैं कि क्रोमा एवरीथिंग ऐप्पल सेल के तहत आप किस तरह की डील का लाभ उठा सकते हैं।

Apple iPhone 13

  • इस सेल में लेटेस्ट iPhone 13 का बेस वेरिएंट 70,990 रुपये में उपलब्ध है। वहीं, iPhone 13 के 256GB वेरिएंट को Croma.com पर 79,990 रुपये में खरीदा जा सकता है।
  • इसके अलावा, कस्टमर्स HDFC क्रेडिट कार्ड ट्रांजेक्शन पर 4,000 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक पा सकते हैं।

Apple iPhone 12

क्रोमा सेल में Apple iPhone 12 के 64GB वेरिएंट को आप 56,990 रुपये में खरीद सकते है। जबकि डिवाइस का 128GB स्टोरेज वेरिएंट 61,990 रुपये में उपलब्ध है।
वहीं HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड कस्टमर्स अतिरिक्त 3,000 रुपये का तत्काल कैशबैक भी सकते हैं जो आईफोन 12 बेस वेरिएंट की कीमत 53,990 रुपये तक लाता है।

Apple iPhone 11

  • अगर आप Apple iPhone 11 खरीदना चाहते है तो क्रोमा सेल आपके लिए अच्छा समय हो सकता है
  • क्रोमा Apple iPhone 11 के 64GB वेरिएंट को 42,990 की प्रभावी कीमत पर बेच रही है।
  • इसके साथ ही HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके आप 2,000 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक ऑफर भी शामिल कर सकते हैं।
  • इसी तरह, Apple iPhone 11 128GB वेरिएंट को 49,990 रुपये में खरीदा जा सकता है।

Apple Watch Series 7

  • क्रोमा Apple Watch Series 7 के 41mm वर्जन को 34,990 रुपये में से पेश कर रहा है, जिसमें HDFC क्रेडिट कार्ड ट्रांजेक्शन के साथ 3,000 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक शामिल भी है।
  • वहीं Watch Series 7 का 45 mm वर्जन 37,990 रुपये में उपलब्ध है।

Apple iPad

  • इस सेल में आपको Apple iPad की कई सीरीज पर भी छूट दे रहा है, जिसमें iPad 9th Gen, iPad mini 6th Gen, iPad Air 5th Gen और iPad Pro 3rd Gen शामिल है।HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड यूजर्स iPad Air 5th Gen और iPad Pro (11-इंच) 3rd Gen की खरीद पर 4,000 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक पा सकते हैं।
  • जबकि iPad Mini 6th Gen और iPad 9th Gen की खरीद पर आपको 3,000 रुपये तक डिस्काउंट दिया जाएगा। वहीं iPad 9th Gen 64GB वेरिएंट को 24,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके साथ ही IPad Mini 6th Gen 43,990 रुपये में उपलब्ध है।
  • इसके अलावा iPad Air 5th Gen और iPad Pro (11-इंच) 3rd Gen को HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड ऑफर के साथ क्रमशः 48,090 रुपये और 63,390 रुपये में खरीदा जा सकता है।

Apple MacBook

  • M1 Pro चिप (16GB + 512GB) के साथ आने वाले Apple मैकबुक प्रो 14-इंच (2021) को आप Croma.com 1,75,410 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं।
  • इसके अलावा, कस्टमर्स HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड लेनदेन के साथ 10,000 रुपये की छूट भी पा सकते हैं।

Back to top button