आज देशभर में Jio Internet Service Down, लाखों यूजर्स को परेशानी

जिओ सर्विस सपोर्ट (jio fiber down today) भी फिलहाल यूजर्स की दिक्कत दूर नहीं कर पा रही है, यहां तक कि लगभग 15 मिनट तक लाइन पर इंतजार करने के बाद भी कस्टमर केयर से संपर्क नहीं हो पा रहा है.

Jio Network Problem Today Update: उज्जवल प्रदेश, मुंबई. रिलायंस जिओ फाइबर या अन्य वाइफाइ कनेक्शन (Reliance Jio Fiber or other WiFi connections) का इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को इंटरनेट सुविधा नहीं मिल रही है और कल रात से ही कई बार बंद होने के बाद सुबह करीब 9 बजे से जिओ इंटरनेट सेवा ठप हो गई है.

इससे ऑफिस या घर से काम कर रहे कर्मचारियों को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. बता दें कि जिओ सर्विस सपोर्ट भी फिलहाल यूजर्स की दिक्कत दूर नहीं कर पा रही है, यहां तक कि लगभग 15 मिनट तक लाइन पर इंतजार करने के बाद भी कस्टमर केयर से संपर्क नहीं हो पा रहा है.

कब तक बहाल होगी इंटरनेट सर्विस – Jio Server Down Today in Hindi

ट्विटर पर हजारों लोगों ने अब तक जिओ इंटरनेट सर्विस डाउन होने की जानकारी दी है, वहीं एक मीडिया रिपोर्ट में सामने आया है कि कंपनी इस समस्या को सुलझाने का काम कर रही है और कुछ ही देर में जिओ यूजर्स दोबारा इंटरनेट एक्सेस कर पाएंगे. सूत्रों की मानें तो दोपहर करीब 1 बजे तक इस समस्या का समाधान कर दिया जाएगा और यूजर्स दोबारा इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकेंगे.

मोबाइल पर चल रहा इंटरनेट – Jio Network Problem in My Area

जिओ यूजर्स सिर्फ अपने मोबाइल में इंटरनेट का इस्तेमाल कर पा रहे हैं. सभी जिओ फाइबर और अन्य वाइफाइ इंटरनेट का इस्तेमाल करने वालों को इस समस्या से जूझना पड़ रहा है. बता दें कि जम्मू-कश्मीर, चंडीगढ़, दिल्ली-एनसीआर, कोलकाता, महाराष्ट्र जैसे राज्यों के अलावा हैदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई और कई अन्य शहरों के यूजर्स ने इंटरनेट बंद पड़ने की शिकायत की है.

Show More

Related Articles

Back to top button