Xiaomi लाया सफाई करने वाला Robot Vacuum Cleaner, जानें कीमत और फीचर्स

Xiaomi Robot Vacuum Cleaner: भारतीय मार्केट में चाइनीज टेक कंपनी Xiaomi की ओर से दो नए प्रोडक्ट्स पेश किए गए हैं। Xiaomi Robot Vacuum Cleaner S10 और handheld garment steamer को प्रीमियम डिजाइन और खास फीचर्स के साथ पेश किया जाएगा।

Xiaomi Robot Vacuum Cleaner: यदि आप भी घर की साफ सफाई को लेकर चिंतित रहते है तो यह खबर आपके काम की हो सकती है क्योंकि घर की साफ-सफाई के झंझट से आपको मुक्ति मिल सकती है। चाइनीज टेक कंपनी शाओमी की ओर से Xiaomi Robot Vacuum Cleaner S10 लॉन्च किया गया है, जो अपने आप घूम-घूमकर पूरे घर की सफाई कर देगा। ब्रैंड ने कपड़े आयरन करने के झंझट से छुट्टी देने के लिए Xiaomi handheld garment steamer भी पेश किया है। आइए इनके बारे में आपको बताते हैं।

Robot Vacuum Cleaner S10 के फीचर्स

शाओमी कंपनी के पास स्मार्ट होम रोबोट वैक्यूम क्लीनर्स का बड़ा पोर्टफोलियो है और अब नया मॉडल कंपनी भारत में लेकर आई है। कंपनी ने Robot Vacuum Cleaner S10 को 4,000pa सक्शन पावर के साथ पेश किया है। दावा है कि इसके साथ प्रोफेशनल और बेहतरीन रूम क्लीनिंग अनुभव यूजर्स को मिलेगा। इस वैक्यूम क्लीनर में जिगजैग और Y-शेप की मैपिंग का सपोर्ट दिया गया है।

ब्रैंड ने बताया है कि इसकी मेमोरी में कई मैप सेव किए जा सकते हैं, जिससे यह कोने-कोने की अच्छे से सफाई करे। क्लीनर में मिलने वाले टू-इन-वन कंटेनर सेटअप में डस्ट और वाटर स्टोर होता है। सफाई के लिए इसमें तीन अलग-अलग सेटिंग्स मिलती हैं। इसे Xiaomi Home App के जरिए फोन से कंट्रोल किया जा सकता है।

Xiaomi handheld garment steamer के फीचर्स

कंपनी ने बेहद हल्के डिजाइन वाले इस स्टीमर को कपड़ों की बेहतर देखभाल के लिए पेश किया है। इसमें 1300W पावर के साथ 24 ग्राम प्रति मिनट का स्टीम रेट दिया गया है। इसमें 160ml वाटर स्टोरेज के साथ वर्टिकल और हॉरिजेंटल स्टीमिंग का विकल्प मिल जाता है। कंपनी का दावा है कि यह 99 प्रतिशत बैक्टीरिया और एलर्जन्स को हटाता है और कपड़ों में भीनी-भीनी खुशबू छोड़ता है।

ALSO READ

नए Xiaomi डिवाइसेज की कीमत और उपलब्धता

Xiaomi Robot Vacuum Cleaner S10 को भारतीय मार्केट में 19,999 रुपये के स्पेशल प्राइस पर खरीदा जा सकता है। चुनिंदा बैंक कार्ड्स के साथ 1000 रुपये की छूट का फायदा इसपर मिलेगा। वहीं, Xiaomi garment steamer का लॉन्च प्राइस 2,299 रुपये रखा गया है। इन दोनों की अर्ली ऐक्सेस सेल 29 अप्रैल को होगी।

Ajab Gajab: कार ड्राइवर ने लगाई धांसू जुगाड़, यूजर्स बोले- अब तक का Best Jugaad, देखें वीडियो…

Related Articles

Back to top button