अमर शहीद क्रांतिकारी चंद्रशेखर आज़ाद की जन्मस्थली की माटी लेकर भाबरा से निकली बाइक रैली का धार में भाजपा जिला अध्यक्ष ने स्वागत किया

धार
स्‍वाधीनता के अम़त वर्ष पर प्रदेश की धरती पर जन्‍मे अमर शहीद क्रांतिकारी चंद्रशेखर आज़ाद की 116 वीं जयंती के अवसर पर उनके योगदान का स्मरण कर आयोजित यूथ महापंचायत के लिए आज़ाद की जन्मस्थली की माटी लेकर भाबरा से निकली बाइक रैली निकली जो धार के इंदौर – अहमदाबाद हाइवे पर शुक्रवार को भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव यादव के नेतृत्व में म. प्र.जनअभियान परिषद् के नवांकुर संस्था सदस्यों ने बीस बाइकर्स पर फूल बरसाकर और तिलक लगाकर स्वागत किया। यह बाइक राइडर्स अमर शहीद चंद्रशेखर की जन्म भूमि से मिट्टी लेकर शनिवार को भोपाल लौटेंगे वहा पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सभी को सम्मानित करेंगे , जन्‍म स्‍थान की मिटद्यटी से भरे कलश काेे भोपाल शौर्य स्‍मारक में स्‍थापित भी किया जावेगा ।  

स्वागत अवसर पर भाजपा जिला मीडिया प्रभारी संजय शर्मा ,म. प्र.जनअभियान परिषद् ब्लाक समंवयक श्रीमती रजनी यादव , नवांकुर संस्था अध्यक्ष विकास शर्मा खरसोड़ा , रितेश डावर, धर्मेंद्र शर्मा ,लोक सेवा प्रबंधन शाश्वत जैन, अरविंद घाटिया, ऋतुराज शर्मा ,शांतिलाल शर्मा जसवंत राठौर,हरिनारायण   वैष्णव सहित अनेक सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे।

Sourabh Mathur

सौरभ माथुर एक अनुभवी न्यूज़ एडिटर हैं, जिनके पास 13 वर्षों का एडिटिंग अनुभव है। उन्होंने कई मीडिया हॉउस के संपादकीय टीमों के साथ काम किया है। सौरभ ने समाचार… More »

Related Articles

Back to top button