कछुए ने सांप को चुटकियों में दबोचा, देखें हैरान कर देने वाला Viral Video

Viral Video: कछुए ने बिजली जैसी फुर्ती से सांप को दबोच लिया! इस हैरान कर देने वाले वीडियो को देखकर आपकी आंखें फटी की फटी रह जाएंगी।

Viral Video: उज्जवल प्रदेश डेस्क. जानवरों में कछुए को धीमा, शांत और शाकाहारी प्राणी माना गया है लेकिन आज हम आपके लिए एक ऐसा वीडियो लेकर आए है जिसे देखकर आप कहेंगे कि यह तो हो ही नहीं सकता है। क्योंकि इस वीडियो में आप कछुए की फुर्ती को देखकर चौक जाएंगे। इस वायरल हो रहे वीडियो में कछुआ न सिर्फ एक्टिव नजर आता है, बल्कि सांप जैसे खतरनाक जीव पर घातक हमला भी करता है।

वायरल हो रहे वीडियो की शुरुआत में एक कछुआ नदी किनारे चट्टानों के पास शांत बैठा दिखता है। नदी का बहाव तेज है और उसी धारा में एक सांप बहता हुआ उसके करीब पहुंचता है। वहां कुछ पल रुकने के बाद जैसे ही सांप आगे बढ़ने की सोचता है, कछुआ अचानक अलर्ट हो जाता है और फिर जो होता है, वो किसी थ्रिलर सीन से कम नहीं।

इस बार कछुआ बना शिकारी

धीरे-धीरे आगे बढ़कर कछुआ अचानक फुर्ती से सांप पर झपटता है और अपने मजबूत जबड़ों में उसे जकड़ लेता है, फिर उसे खींचते हुए पानी के भीतर चट्टानों के नीचे ले जाता है और गायब हो जाता है। इस पूरे घटनाक्रम ने इंटरनेट यूजर्स को चौंका दिया है।

यह वीडियो एक्स (Twitter) पर @AMAZlNGNATURE नामक पेज ने शेयर किया था और अब तक इसे 90 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। हजारों लोगों ने इस पर प्रतिक्रिया दी है। किसी ने कहा, ‘यह तो कमांडो कछुआ निकला।’ तो किसी ने लिखा, ‘मेरी पूरी सोच ही बदल गई।’

यहां देखें वीडियो

कुछ सेकंड में ही हुआ सांप का काम तमाम

इस वायरल हो रहे वीडियो को देखकर कई यूजर्स को यकीन ही नहीं हुआ कि कछुआ सांप का शिकार कर सकता है। इस वायरल हो रहे वीडियो ने एक बार फिर ये साबित कर दिया कि प्रकृति अपने भीतर कई अनदेखे और अनजाने रहस्य छुपाए हुए है।

हम जिन्हें कमजोर, धीमा या साधारण समझते हैं, वे भी कभी-कभी कुछ ऐसा कर जाते हैं जो पूरी सोच बदल देता है। यह घटना सिर्फ हैरान करने वाली नहीं, बल्कि सीखने लायक भी है। यह बताती है कि प्रकृति में हर जीव की अपनी रणनीति, ताकत और समय होता है और जब वक्त आता है, तो सबसे शांत जीव भी सबसे बड़ा झटका दे सकता है।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन… More »

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button