इंतजार खत्म, 15 मई 2025 को आएगी Ladli Behna Yojana की 24वीं किस्त !
Ladli Behna Yojana की 24वीं किस्त 15 मई 2025 को आने की संभावना है। उम्मीद है कि सीएम मोहन यादव सीधी में एक सम्मेलन के दौरान 24वीं किस्त ट्रांसफर कर सकते हैं।

Ladli Behna Yojana: उज्जवल प्रदेश डेस्क. लाड़ली बहना योजना की 24वीं किस्त 15 मई 2025 को आने की संभावना है। उम्मीद है कि सीएम मोहन यादव सीधी में एक सम्मेलन के दौरान 24वीं किस्त ट्रांसफर कर सकते हैं। बता दें कि मध्य प्रदेश में लाडली बहना योजना की अगली किस्त का इंतजार कर रही 1.27 करोड़ महिलाओं का इंतजार खत्म हो गया है।
महिलाओं को मिलने वाली इस योजना की 24वीं किस्त का पैसा अब खाते में ट्रांसफर होने वाला है। हालांकि महिलाओं को यह चिंता सताने लगी थी कि पैसा मिलेगा भी या नहीं। सीएम ने कहा है कि लाड़ली बहनें को योजना का लाभ बराबर मिलेगा।
21 से 59 साल की पात्र महिलाओं को मिल रही है राशि
बता दें कि लाड़ली बहना योजना सम्मेलन का आयोजन सीधी में किया जा रहा है। उम्मीद है कि इस दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव लाडली बहनों के साथ संवाद कर किस्त जारी कर सकते हैं। हालांकि इस संबंध में सरकार का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।
पिछले महीने भी 16 अप्रैल को आई थी किस्त
मप्र की मोहन सरकार लाड़ली बहना योजना की किस्त को ट्रांसफर करने की तारीख में भी बदलाव किया है। पहले यह किस्त 10 तारीख तक भेज दी जाती थी। लेकिन कुछ महीने से इसे 15 तारीख या उसके बाद कर दिया का कर दिया गया है। हालांकि ऐसा करने का एक अलग कारण है।
बता दें कि केंद्र सरकार से मिलने वाला फंड उन्हें पहले मिल जाए और बाद में आसानी से पैसा ट्रांसफर कर दें। पिछले महीने भी 16 अप्रैल को लाडली बहना योजना की किस्त खाते में ट्रांसफर हुई थी। तब माना जा रहा था कि नया वित्त वर्ष शुरू होने की वजह से ऐसा हुआ है।
1500 रुपये करने की बात लंबे समय से चल रही है
लाड़ली बहनों में इन दिनों यह भी चर्चा है कि 1500 रुपये सरकार कब देगी। लेकिन इस संबंध में सरकार ने चुप्पी कर रखी है इसके अलावा लाखों नाम इस योजना से हटाए जा चुके हैं।
अगस्त, 2023 से नए रजिस्ट्रेशन भी बंद पड़े हुए हैं और सरकार की इसे चालू करने की फिलहाल कोई योजना नहीं दिख रही है। मध्य प्रदेश सरकार को लाडली बहना योजना को चालू रखने के लिए हर महीने 1550 करोड़ रुपये की जरूरत पड़ती है।