महिला का हत्यारा प्रेमी ही निकला, बोरे में भरकर खदान में फेंक दिया था शव, बाद में खुद भी लगा ली फांसी

भोपाल
 दानापानी रोड स्थित पीसी नगर मल्टी के पीछे मिला महिला का शव और उसी मल्टी में तीन बाद हुई खुदकुशी का राज एक चप्पल से खुल गया। महिला के प्रेमी ने गला दबाकर अपने कबाड़ गोदाम में उसकी हत्या की थी और फिर बोरे में बांधकर शव मल्टी परिसर के पीछे फेंक दिया था। इस पूरी वारदात के बीच महिला की चप्पल उसके प्रेमी के घर पर ही छूट गई थी। महिला के स्वजन उसे ढूंढते हुए जब प्रेमी के घर पहुंचे तो उन्होंने वहां पड़ी महिला की चप्पल पहचान ली। इससे स्वजनों को प्रेमी पर हत्या का शक हुआ।

वहीं जब प्रेमी को पूरे प्रकरण के राजफाश होने की भनक लगी तो वह घबरा गया और उसने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। हत्या के करीब एक सप्ताह बाद महिला का शव मल्टी के पीछे मिला था। हबीबगंज थाना पुलिस ने महिला के स्वजनों के आरोपों के आधार पर जांच शुरू की और फिर सीसीटीवी खंगालकर पूरी वारदात का पर्दाफाश किया और मृतक प्रेमी के विरुद्ध हत्या का प्रकरण दर्ज किया।

दो साल पहले हुआ था परिचय
26 वर्षीय प्रभा रावत अपने आठ वर्षीय बेटे के साथ पीसी नगर मल्टी के बी-5 ब्लॉक में रहती थी। वह भाजपा के एक बड़े नेता के घर साफ-सफाई का काम करती थी। इसी परिसर के एक अन्य ब्लॉक में 24 वर्षीय शंकर राजोड़े अपने परिवार के साथ रहता था। वह कबाड़ का काम करता था, घर के ठीक सामने उसका कबाड़ का गोदाम था। प्रभा ने नौ साल पहले पूरन रावत से प्रेम विवाह किया था, लेकिन अक्सर झगड़ा होने के चलते वह पति से अलग हो गई। 2022 में वह पीसी नगर मल्टी में बेटे के साथ रहने लगी थी। इसी दौरान वह शंकर के संपर्क में आई थी और दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग शुरू हुआ था।

शादी करना चाहते थे
तीन नवंबर की शाम करीब छह बजे प्रभा और शंकर उसके कबाड़ के गोदाम में जाते हुए दिखाई दिए थे। करीब चार घंटे बाद शंकर अपने गोदाम से बाहर निकला। उसने शव को बोरे में बांधकर रखा था और फिर कुछ देर बाद मल्टी परिसर के पीछे एक खदान में फेंक दिया था। यह घटना परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई थी, जिसके आधार पर पुलिस ने शंकर के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया। साथ ही कॉल डिटेल और रिकार्डिंग खंगालने के बाद इस बात की पुष्टि हुई है कि दोनों शादी भी करना चाहते थे।

वारदात से पहले झगड़े का शक
एसआइ शिवेंद्र पाठक ने बताया कि गोदाम में जाने के चार घंटे बाद शंकर शव को बोरे में भरकर बाहर लाया था। ऐसे में संभावना है कि दोनों के बीच झगड़ा हुआ होगा। प्रभा ने नवरात्र के दौरान शंकर से पांच हजार रुपये उधार लिए थे। इस बात को लेकर दोनों के बीच एक नवंबर को विवाद हुआ था और उसने प्रभा का मोबाइल भी तोड़ दिया था। इसके अलावा प्रभा शंकर पर शादी का दबाव भी बना रही थी।

Ramesh Kumar Shaky

रमेश कुमार शाक्य एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास 22 वर्षों से अधिक का अनुभव है। अपने करियर के दौरान, उन्होंने कई प्रतिष्ठित समाचार संगठनों के साथ काम किया और पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी विशेषज्ञता का प्रदर्शन किया। वे समाचार का प्रबंधन करने, सामग्री तैयार करने और समय पर सटीक समाचार प्रसारण सुनिश्चित करने में माहिर हैं। वर्तमान घटनाओं की गहरी समझ और संपादकीय कौशल के साथ, उन्होंने समाचार उद्योग में महत्वपूर्ण स्थान हासिल किया है। उन्होंने राजनीति, व्यापार, संस्कृति और अंतर्राष्ट्रीय मामलों जैसे विभिन्न क्षेत्रों में समाचार कवरेज एवं संपादन किया है।

Related Articles

Back to top button