चलते ट्रक में ‘Dhoom’ स्टाइल में की चोरी, देखें वायरल वीडियो

Latest Viral Video: शाजापुर. प्रदेश के शाजापुर जिले में आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर मोटरसाइकिल सवार तीन चोरों ने एक चलते ट्रक से चोरी को अंजाम दिया। एक कार में सवार किसी शख्स ने इस पूरे घटना को रिकॉर्ड किया और सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। वायरल हो रहे इस वीडियो में चोर ट्रक से सामान चुराते हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि ट्रक सड़क किनारे चल रहा है।

देखें चोरी का वीडियो

इस वायरल वीडियो में दो शख्स ट्रक के ऊपर से चोरी का सामान सड़क पर फेंकते हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि तीसरा साथी मोटरसाइकिल पर पीछे-पीछे चल रहा है। सामान को ट्रक से फेंकने के बाद, दो चोर तेजी से चलती ट्रक से मोटरसाइकिल पर बैठ जाते हैं।

इंटरनेट यूजर्स ने दिया ये रिएक्शन

वायरल हो रहे वीडियो को लेकर इंटरनेट यूजर्स कई सवाल खड़े कर रहे है। किसी का कहना है कि इस चोरी में ट्रक की भी मिली भगत है तो वहीं कई मान रहे है कि ऐसी चोरी आम है। एक यूजर ने लिखा कि ‘गाड़ी की रफ्तार देखिए, पक्का मिली भगत है।’

Also Read: Lottery Sambad Today Result May 24, 2023: आज इनकी खुली किस्मत

तो वहीं, एक यूजर ने लिखा कि ‘ट्रक ड्राइवर की मिलीभगत नहीं होती, यहां ट्रक चालक को अपने प्राणों की चिंता होती है। यदि ट्रक रोक लिया तो चालक गया समझो और चोर के लपेटे में आने पर धीमा ना किया तो भी यही परिणाम।’

पहले भी हो चुकी ऐसी घटनाएं

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शाजापुर के बीच हाइवे पर दिन-दहाड़े चोरी होती है। ट्रक चालकों ने भी चोरी की कई शिकायतें दर्ज करवाई है। हालांकि, ताजा वीडियो के वायरल होने के बाद स्थानीय पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे है।

Also Read: भारतीय ज्योतिष ने की भविष्यवाणी, 25 दिन बाद होगा तृतीय विश्व यूद्ध !

इससे पहले भी आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर चोरों ने एक ट्रक में से चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। इस हाईवे पर हर दिन चोरी की घटनाएं हो रही है, लेकिन पुलिस इसको लेकर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।

बाइक पर फिर रोमांस करते दिखे कपल, Video हुआ Viral, पुलिस ने दर्ज किया मामला

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Back to top button