Automobile: 2025 में धमाका मचाएंगी ये कारें, 3 जनवरी से शुरू होगी Kia की बुकिंग

Automobile: इस साल 2025, जनरल मार्केट से लेकर प्रीमियम सेगमेंट तक सभी जगह Tata Motors, Maruti, Kia, Audi, MG और Honda जैसे ब्रांड्स ग्राहकों के लिए नए मॉडल पेश करेंगे।

Automobile: उज्जवल प्रदेश डेस्क, नई दिल्ली. भारतीय Automobile इंडस्ट्री नए साल का स्वागत जबरदस्त उत्साह के साथ करने जा रही है। 2024 में कई नई कारों की लॉन्चिंग ने बाजार को नई ऊर्जा दी, और अब 2025 इससे भी ज्यादा रोमांचक साबित होने वाला है। देश में 17 से 22 जनवरी के बीच भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 का दूसरा संस्करण आयोजित होगा, जो भारत का अब तक का सबसे बड़ा ऑटो इवेंट बनने जा रहा है।

इस मेगा इवेंट में 35 से अधिक कार निर्माता, 800 ओरिजिनल कंपोनेंट मैन्युफैक्चरर्स (ओईएम) और 1,000 ब्रांड्स हिस्सा लेंगे। इस साल, जनरल मार्केट से लेकर प्रीमियम सैगमेंट तक टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी, किआ मोटर्स, एमजी मोटर्स, होंडा और ऑडी जैसे ब्रांड्स ग्राहकों के लिए सॉलिड फीचर्स और एडवांस्ड सेफ्टी के साथ नए मॉडल पेश करेंगे।

Also Read: Banks & Insurance Companies: वित्त मंत्रालय बोला-बैंक, बीमा शिकायतों का तेजी से करें समाधान

दो इंजन विकल्पों के साथ 17 जनवरी को लॉन्च होगी Tata Sierra SUV – Automobile

Tata Sierra 2025
इस अपकमिंग कार में कनेक्टेड एलईडी हेडलैंप और टेललैंप, निचले हिस्से पर ब्लैक क्लैडिंग और ड्यूल-टोन अलॉय व्हील जैसे फीचर दिए गए हैं।

टाटा मोटर्स, भारत मोबिलिटी एक्सपो में अपनी सिएरा एसयूवी को आंतरिक दहन इंजन (आईसीई) और इलेक्ट्रिक वर्जन (ईवी) दोनों में शोकेस कर सकती है। इसे पहली बार 2020 ऑटो एक्सपो में एक कॉन्सेप्ट के रूप में पेश किया गया था और संभावना है कि इसे 17 जनवरी, 2025 को लॉन्च किया जा सकता है। सिएरा ईवी की संभावित कीमत 20 लाख रुपये और सिएरा आईसीई की संभावित कीमत 11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है। सिएरा ईवी के 60-80 केडब्ल्यूएच की बैटरी पैक के साथ आने की उम्मीद है, जो 500 किमी से अधिक की रेंज प्रदान कर सकती है। वहीं, आईसीई-पावर्ड सिएरा को दो इंजन विकल्पों के साथ पेश किया जा सकता है, जिनमें एक नया 1.5-लीटर चार-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन और दूसरा मौजूदा 2-लीटर डीजल इंजन हो सकता हैं, जो वर्तमान में टाटा की हैरियर और सफारी में देखने को मिलता है।

  • संभावित लॉन्च: 17 जनवरी, 2025
  • संभावित कीमत सिएरा ईवी: 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)
  • संभावित कीमत सिएरा आईसीई: 11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

3 जनवरी से शुरू होगी Kia Siros की बुकिंग

Kia Siros 2025
किया सिरोस में 12.3-इंच टचस्क्रीन और ड्राइवर डिस्प्ले, 5-इंच क्लाइमेट कंट्रोल डिस्प्ले, 8-स्पीकर हर्मन कार्डन साउंड सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जर, और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर दिए गए हैं। इस एसयूवी कार में ऑटो एसी, वेंटिलेटेड फ्रंट और रियर सीटें, और 4 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट जैसे फीचर भी दिए गए हैं। इसमें पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, और 64-कलर एम्बिएंट लाइटिंग भी दी गई है।

साउथ कोरियाई ऑटोमोबाइल कंपनी किआ मोटर्स भारत में अपनी दूसरी सब-4 मीटर एसयूवी सिरोस की कीमत की घोषणा के साथ 2025 की शुरुआत करेगी। यह एक बी सेगमेंट की एसयूवी है जिसकी बुकिंग 3 जनवरी 2025 से शुरू होगी। ग्राहकों को इसकी डिलीवरी फरवरी 2025 से शुरू हो जाएगी। इस एसयूवी को ऑटो एक्सपो 2025 में लॉन्च किया जाएगा। सिरोस को बाजार में एचटीके, एचटीके (ओ), एचटीके प्लस, एचटीएक्स, एचटीएक्स प्लस और एचटीएक्स प्लस (ओ) के छह वैरिएंट के साथ उतारा जाएगा। किआ अपनी इस नई एसयूवी के साथ अपनी दो पुरानी एसयूवी सेल्टोस और सोनेट के बीच के ग्राहकों को साधने की कोशिश करेगी। कंपनी इसे 8 कलर वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारेगी। किआ सिरोस में पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट और दूसरी रो की सीटें, और एडीएएस जैसे एंडवास फीचर्स दिए गए हैं। यह एसयूवी दो इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध होगी, जिसमें 120 पीएस का 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 116 पीएस का 1.5-लीटर डीजल इंजन शामिल है। डिजाइन के लिहाज से किआ ने नई सिरोस को काफी हद तक स्पेशियस बनाने की कोशिश की है।

Also Read: Instagram से Google में वायरल हो रही है आपकी पर्सनल फोटो, इस ट्रिक से करे Erase

अब भारत में होगी 2025 Honda City Facelift की एंट्री

Honda City Facelift 2025
पसंद की जाने वाली चीज़े
स्पेशियस केबिन,मुकाबले में मौजूद दूसरी कारों से ज्यादा नीरूम स्पेस मिलता है इसमें
इंटीरियर क्वालिटी के मामले में सेगमेंट की सबसे बेस्ट कार कही जा सकती है ये
कंफर्टेबल राइड क्वालिटी

ब्राजील में होंडा ने 2025 सिटी फेसलिफ्ट को लॉन्च किया है, जिसमें बाहरी और अंदरूनी बदलाव किए गए हैं। ये अपडेट 2025 में भारतीय मॉडल में भी देखने को मिल सकते हैं। डिजाइन में बदलाव के तहत नई ग्रिल और अंदर की तरफ ड्यूल-जोन ऑटोमैटिक एसी और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक शामिल हैं। पॉवरट्रेन में कोई बदलाव नहीं होने की उम्मीद है और यह 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ ही आएगा।

  • संभावित लॉन्च: तिथि जल्द घोषित की जाएगी।
  • संभावित कीमत: 11.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

17 जनवरी को लॉन्च हो सकती है MG Cyberster

MG Cyberster

एमजी अपनी ईवी लाइनअप का विस्तार करने के लिए भारत में साइबरस्टर लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। यह एक परफॉर्मेंस-ओरिएंटेड मॉडल है, जिसे ग्लोबल मार्केट में 77 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक और 510 पीएस ड्यूल इलेक्ट्रिक मोटर्स के साथ पेश किया गया है। साइबरस्टर 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार महज 3.2 सेकंड में पकड़ने में सक्षम है। इसे 340 पीएस सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर पावरट्रेन के साथ भी पेश किया गया है। हालांकि, इसके भारतीय मॉडल में कौन सा विकल्प मिलेगा, इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है।

  • संभावित लॉन्च: 17 जनवरी, 2025
  • संभावित कीमत: 80 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

2025 की पहली तिमाही में लॉन्च होगी Audi Q6 e-tron SUV 2025

Audi Q6 e-tron SUV 2025
इसमें ट्रिपल स्क्रीन सेटअप (11.9-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, बड़ी 14.5-इंच इंफोटेनमेंट यूनिट और को-पैसेंजर के लिए 10.9-इंच डिस्प्ले), ऑडी एआई असिस्टेंट फीचर, वायरलैस फोन चार्जिंग, 830 वाट 20-स्पीकर बैंग एंड ओलुफसेन 3डी साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

ऑडी अपनी क्यू 6 ई-ट्रॉन एसयूवी को भारत में 2025 की पहली तिमाही में लॉन्च करने की योजना बना रही है। ग्लोबल स्तर पर इसे तीन वेरिएंट्स में पेश किया जाता है, जिनमें सभी में 94.9 केडब्ल्यूएच की सिंगर बैटरी पैक दी गई है। टॉप-स्पेक वेरिएंट में ड्यूल इलेक्ट्रिक मोटर्स से 517 पीएस की पावर मिलती है, जबकि बेस रियर-व्हील-ड्राइव वेरिएंट सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर सेटअप के साथ 326 पीएस की पावर जनरेट करता है। क्यू6 ई-ट्रॉन 270 केडब्ल्यू तक के डीसी फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है और यह 641 किमी तक की रेंज प्रदान करने का दावा करती है।

  • संभावित लॉन्च: मार्च 2025
  • संभावित कीमत: 1 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम)।
  • 55 कारों में 45 एसयूवी होंगी

Also Read: लोकायुक्त टीम ने 25 सितंबर से लेकर 31 दिसंबर तक 120 कार्रवाई की

17 जनवरी को लॉन्च हो सकती है Maruti E Vitara SUV – Automobile

Maruti E Vitara SUV 2025
मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार में ड्यूल स्क्रीन सेटअप (एक इंफोटेनमेंट और दूसरी डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले) मिलेगा। इसमें ऑटोमैटिक एसी, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, और वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर भी दिए जा सकते हैं।

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति ने हाल ही में ई विटारा एसयूवी का पहला टीजर जारी किया है। कंपनी अपनी पहली ऑल-इलेक्ट्रिक कार को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में पेश करने जा रही है। इस मेगा इवेंट में ई विटारा से पर्दा उठने के तुरंत बाद इसके लॉन्च होने की उम्मीद है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 22 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है। ग्लोबल मार्केट में, सुजुकी ई विटारा को दो बैटरी पैक विकल्पों, 49 केडब्ल्यूएच और 61 केडब्ल्यूएच के साथ पेश किया गया है। भारत में ई विटारा का वेरिएंट लगभग 550 किमी की अनुमानित रेंज देने की उम्मीद है।

  • संभावित लॉन्च: 17 जनवरी, 2025
  • संभावित कीमत: 22 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

Sourabh Mathur

सौरभ माथुर एक अनुभवी न्यूज़ एडिटर हैं, जिनके पास 13 वर्षों का एडिटिंग अनुभव है। उन्होंने कई मीडिया हॉउस के संपादकीय टीमों के साथ काम किया है। सौरभ ने समाचार लेखन, संपादन और तथ्यात्मक विश्लेषण में विशेषज्ञता हासिल की, हमेशा सटीक और विश्वसनीय जानकारी पाठकों तक पहुंचाना उनका लक्ष्य रहा है। वह डिजिटल, प्रिंट और ब्रॉडकास्ट मीडिया में भी अच्छा अनुभव रखतें हैं और पत्रकारिता के बदलते रुझानों को समझते हुए अपने काम को लगातार बेहतर बनाने की कोशिश करते रहतें हैं।

Related Articles

Back to top button