बड़े काम के हैं Totke, इन्हें आजमायें तो मिलते हैं चमात्कारिक लाभ
Totke: अक्सर देखा जाता है कि जब भी आपका काम नहीं बनता या बनते बनते बिगड़ जाता है तो हम बाबा बैरागियों का सहारा लेते हैं। वहीं अगर इन टोटकों को किया जाए तो हमें अपने जीवन में चमात्कारिक परिणाम सामने आने लगते हैं।

Totke: उज्जवल प्रदेश डेस्क. अक्सर देखा जाता है कि जब भी आपका काम नहीं बनता या बनते बनते बिगड़ जाता है तो हम बाबा बैरागियों का सहारा लेते हैं। वहीं अगर इन टोटकों को किया जाए तो हमें अपने जीवन में चमात्कारिक परिणाम सामने आने लगते हैं।
बता दें कि हमारे साथ कई बार ऐसा होता है कि हम किसी कार्य को सफलतापूर्वक पूर्ण करने के लिए दिन-रात बहुत परिश्रम करते हैं फिर भी हमारे काम सफल नहीं हो पाते जिसके कारण हमें बहुत निराशा प्राप्त होती है। इन टोटकों या उपाय की सहायता से आप सरकारी या अदालत के काम या नौकरी व्यवसाय किसी भी प्रकार के काम में आ रही रुकावटों को दूर कर सकते हैं।
बुधवार को 11 साबुत गोल कच्ची सुपारी लें
बता दें कि बुधवार के दिन सुबह स्नान के बाद 11 साबुत गोल कच्ची सुपारी को लेकर गणेश मंदिर जाएं और वहां गणेश भगवान के सामने बैठकर इन 11 साबुत कच्ची सुपारी को अपने हाथ में लेकर गणेश जी से अपने काम में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए प्रार्थना करें और ‘ॐ जय गणेश काटो कलेश’ मंत्र का 51 बार जप करें। तथा इस मंत्र के जाप समाप्त होने के बाद इन 11 सुपारियों को गणेश जी के चरणों में अर्पित कर दें और उसमें से एक सुपारी लेकर अपने घर वापस आ जाए और उसे अपने पूजा घर में रख दें।
बुधवार के दिन करें यह टोटका
बता दें कि इस शक्तिशाली टोटके को करने के कुछ ही दिनों में आप देखेंगे कि आपके रुके हुए सारे काम बनने लगेंगे और भगवान श्री गणेश की कृपा से आपके काम में आ रही बाधाएं दूर होने लगेंगी जिससे आपको हर काम में सफलता प्राप्त होगी। जातक इस बात का विशेष ध्यान रखें कि इस टोटके को केवल बुधवार के दिन ही करें ।
30 दिन में मिलता है परिणाम
ज्योतिष के अनुसार जातक गुरुवार के दिन करें सबसे पहले एक लाल कपड़े को बिछा लें और उसके बीच में एक चंदन का छोटा सा टुकड़ा रखें उसके ऊपर एक मुट्ठी मिश्री और एक मुट्ठी सफेद तिल और 1-1 रुपए के 11 सिक्के रखें और उसको अच्छे से बांधकर उसकी एक पोटली बना लें।
अब इस पोटली को 3 दिनों के लिए अपने पलंग के नीचे रख दें और चौथे दिन इस पोटली को किसी सुनसान जगह ले जाकर एक गड्ढा खोदकर रखें और उसमें एक आम का पौधा लगाकर उस गड्ढे को बंद कर दें। एक बात का विशेष ध्यान रखें कि लगातार 30 दिनों तक इस आम के पौधे को पानी दें और उस पौधे का विशेष ध्यान रखें। इस उपाय के परिणाम मिलने में कम से कम 30 दिनों का समय लगता है इसलिए संयम बनाए रखें और अगर अपने सच्चे मन से इस टोटके को किया तो विश्वास मानिए आपके हर बिगड़े काम सरलता से बनने लगेंगे।
भोजपत्र हनुमान जी के मंदिर ले जाएं
आपको भोजपत्र की आवश्यकता पड़ेगी। सबसे पहले थोड़े से जल में कुमकुम मिलाकर अपनी अनामिका उंगली से भोजपत्र के ऊपर अपने रुके हुए काम की जानकारी को लिखकर उसके बाद इस भोजपत्र को अच्छे से मोड़ कर हनुमान जी के मंदिर लेकर जाएं और वहां बैठकर सबसे पहले एक पाठ हनुमान चालीसा का पाठ और हनुमान अष्टक को पढ़ें। उसके बाद इस भोजपत्र को हनुमान जी के चरणों पर अर्पित कर दें और बिना पीछे मुड़े घर वापस आ जाएं एक बात का विशेष ध्यान रखें कि मंदिर से आते समय अगर आपको कोई पीछे से आवाज भी दे तब भी आपको पीछे मुड़कर नहीं देखना है और सीधा अपने घर वापस आ जाना है।
सवा किलो बेसन के लड्डू और चोला और बनारसी पान का बीड़ा अर्पित करें
अगर आपके काम में ज्यादा रुकावट आ रही है तो इस सरल टोटके का उपयोग करके आप अपने काम में आ रहे रुकावट को दूर कर सकते हैं, इसे करने के लिए लगातार 11 शनिवार या 11 मंगलवार हनुमान जी के मंदिर जाएं और उन्हें भोग में सवा किलो बेसन के लड्डू और चोला और बनारसी पान का बीड़ा अर्पित करें। यह काफी प्राचीन टोटका है किसी भी रुके हुए काम को बनाने के लिए, इस टोटके कर बड़े से बड़े कार्य जिसमे में रुकावट आ रही हैं व ह सरलता से पूरे होने लगेंगे और हनुमान जी की कृपा से आपकी कार्य में आने वाली बाधाएं दूर होने लगेंगी।
11 लौंग गाड़ कर हनुमान जी के मंदिर जाएं
अगर आपके काम लंबे समय से रुके हैं तो लगातार तीन गुरुवार विष्णु जी के मंदिर जाएं और वहां 11 नारियल अर्पित करें, ऐसा करने से आपके रुके हुए काम बनने लगते हैं। एक ताजे पीले नींबू में 11 लौंग गाड़ कर हनुमान जी के मंदिर जाएं और उनसे अपनी मन की इच्छा बोलकर वह नींबू उनके चरणों में अर्पित करने से भी रुके हुए काम बनने लगेंगे।
नोट: हम इन सभी बातों की पुष्टि नहीं करते। अमल करने से पहले संबंधित विषय विशेषज्ञ से संपर्क करें।