टी20 विश्वकप में टीम इंडिया पर ये था बोझ, चयनकर्ताओं को थी जानकारी: पूर्व कोच रवि शास्त्री

नई दिल्ली
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने पिछले साल हुए टी20 विश्व कप में टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन की वजह बताई है। पहले दौर से बाहर होने वाली टीम को एक खास वजह से परेशानी आई थी और इसके बारे में शास्त्री का कहना है कि चयनकर्ताओं को पहले ही बताया गया था। पूर्व कोच का कहना है कि टीम का खराब प्रदर्शन सिर्फ एक वजह से रहा जिसे कोई भी सही नहीं कर सकता था।

शास्त्री ने भारत और वेस्टइंडीज के बीच चल रही सीरीज के मुकाबलों का प्रसारण करने वाले एप FanCode पर कहा, "मैं हमेशा से ही एक ऐसा खिलाड़ी चाहता था जो शुरुआत के छह ओवर में गेंदबाजी करके दे सके और हार्दिक पांड्या चोटिल हो गए थे। उनका चोटिल हो जाना हमारी टीम के लिए सबसे बड़ी परेशानी बन चुका था। भारतीय टीम को इस एक चीज का बड़ा खामियाजा उठाना पड़ा। विश्व कप के शुरुआती दो मुकाबलो में टीम इंडिया को इसी एक चीज का भारी नुकसान उठना पड़ा।"

हार्दिक पांड्या की चोट बनी थी समस्या
हार्दिक पांड्या को 2018 में हुए एशिया कप के दौरान चोट लगी थी। इसके बाद से वह लगातार फिटनेस की समस्या से जूझते रहे। अगले तीन साल तक उन्होंने इस पर काम किया लेकिन आखिरकार सर्जरी करानी पड़ी। 2021 में हुए टी20 विश्व कप के बाद उन्होंने चयनकर्ताओं को बता दिया था कि वह टीम चयन के लिए उपलब्ध नहीं हैं। 2022 में हुए इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान उन्होंने गुजरात टाइटंस के कप्तान के तौर पर वापसी की और शानदार प्रदर्शन के दम पर भारतीय टीम में भी जगह बनाई। "भारतीय टीम को विश्व कप में एक दो मुकाबलों में बुरी हार मिली क्योंकि हमारे पास कोई भी ऐसा नहीं था जो शुरुआत के छह ओवर में गेंदबाजी करके दे सके। तो ये एक चीज हमारे उपर बोझ बन गई थी। हमने चयनकर्ताओं से कहा था कि इसपर ध्यान दें और किसी ऐसे खिलाड़ी को देखिए, उसे लेकर आईए, लेकिन आपको पास तब था ही कौन।"

 

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Back to top button