छिंदवाड़ा में कुएं में तीनों मजदूरों की मौत, CM मोहन ने जताया दुख, मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए देने का किया ऐलान

छिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश के खूनाझिर खुर्द में एक कुएं की गहरीकरण के दौरान मिट्टी धंसने से मलबे में दबे तीनों मजदूरों की मौत हो गई है। ये मजदूर पिछले लगभग 17-18 घंटे से जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहे थे। आखिरकार बचाव दल ने पांच पोकलेन मशीनों के सहारे बचाव कार्य के बाद तीनों के शव निकाल लिए गए।

मृतकों में एक महिला समेत 3 मजदूरों की मौत हो गई है। मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने इस घटना पर दुख जताया है। साथ ही मृतकों के परिवार को 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि देने का ऐलान किया है।

    छिंदवाड़ा जिले अंतर्गत ग्राम खूनाझिरखुर्द में निजी जमीन पर पुराने कुएं के गहरीकरण के दौरान मिट्टी धंसने से हुई दुर्घटना में 3 मजदूरों की असामयिक मृत्यु का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है।

CM मोहन ने किया आर्थिक मदद का ऐलान

सीएम डॉ. मोहन यादव ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “छिंदवाड़ा जिले अंतर्गत ग्राम खूनाझिरखुर्द में निजी जमीन पर पुराने कुएं के गहरीकरण के दौरान मिट्टी धंसने से हुई दुर्घटना में 3 मजदूरों की असामयिक मृत्यु का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है। पुलिस बल, होमगार्ड और एनडीआरएफ की टीम ने तुरंत रेस्क्यू कार्य शुरू कर मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालने का हरसंभव प्रयास किया, परन्तु बचाया नहीं जा सका। नियमानुसार, शासन की ओर से सभी मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख की आर्थिक सहायता राशि दी जाएगी। परमपिता परमात्मा दिवंगत आत्माओं को शांति और परिजनों को यह गहन दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करे, यही प्रार्थना करता हूं।”

बता दें कि छिंदवाड़ा में मंगलवार शाम को पुराने कुएं की मरम्मत करने के दौरान बड़ा हादसा हुआ था। हादसे में एक महिला के साथ तीन मजदूर मलबे में दब गए थे। घटना की सूचना मिलते ही SDM सुधीर जैन समेत तमाम प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और रेस्क्यू कार्य शुरू किया गया। मजदूर 30 फीट में फंसे हुए थे, जिन्हें सुरक्षित निकालने के लिए जेसीबी की मदद से खुदाई की जा रही थी। लगातार पानी का रिसाव होने की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में काफी कठिनाइयां भी हुई। करीब 17 से ज्यादा घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद सभी को निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Ramesh Kumar Shaky

रमेश कुमार शाक्य एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास 22 वर्षों से अधिक का अनुभव है। अपने करियर के दौरान, उन्होंने कई प्रतिष्ठित समाचार संगठनों के साथ काम किया और पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी विशेषज्ञता का प्रदर्शन किया। वे समाचार का प्रबंधन करने, सामग्री तैयार करने और समय पर सटीक समाचार प्रसारण सुनिश्चित करने में माहिर हैं। वर्तमान घटनाओं की गहरी समझ और संपादकीय कौशल के साथ, उन्होंने समाचार उद्योग में महत्वपूर्ण स्थान हासिल किया है। उन्होंने राजनीति, व्यापार, संस्कृति और अंतर्राष्ट्रीय मामलों जैसे विभिन्न क्षेत्रों में समाचार कवरेज एवं संपादन किया है।

Related Articles

Back to top button