Toll Tax : हाइवे यात्रा 1 अप्रैल से होगी महंगी, जानें कहां बढ़ी कितनी दरें

Toll Tax : भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने प्रति ट्रिप 5 से 10 रुपये तक टोल शुल्क बढ़ा दिया है। यह टोल शुल्क की नई दरें 31 मार्च की मध्य रात्रि (एक अप्रैल) से लागू होंगी।

Toll Tax : उज्जवल प्रदेश डेस्क. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने देशभर के कई टोल प्लाज़ा पर टोल टैक्स बढ़ाने का फैसला किया है। यदि आप भी एक्सप्रेसवे या नेशनल हाइवे से रोजाना सफर करते हैं, तो यह खबर आपके लिए है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने नई दरें 1 अप्रैल 2025 से लागू होंगी, जबकि 31 मार्च की आधी रात से ही बदलाव प्रभावी हो जाएगा।

सबसे ज्यादा असर लखनऊ रूट पर

  • लखनऊ से गुजरने वाले प्रमुख हाईवे रूटों पर अब यात्रा महंगी हो जाएगी। लखनऊ-कानपुर, अयोध्या, रायबरेली और बाराबंकी जैसे रूटों पर टोल में बढ़ोतरी की गई है।
  • हल्के वाहनों (कार/जीप) के लिए टोल ₹5 से बढ़ाकर ₹10
  • भारी वाहनों के लिए टोल ₹20 से बढ़ाकर ₹25 कर दिया गया है।

NH-9 और दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे भी महंगा

  • दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे, ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे और एनएच-9 से यात्रा करने वालों की जेब पर अब और बोझ बढ़ेगा।
  • सराय काले खां से मेरठ तक कार/जीप का टोल ₹165 से बढ़ाकर ₹170
  • लाइट कमर्शियल वाहनों के लिए टोल ₹275
  • ट्रकों के लिए अब ₹580 चुकाने होंगे।

छिजारसी टोल प्लाज़ा (एनएच-9) पर भी बदलाव

  • कार का टोल ₹170 से बढ़कर ₹175
  • लाइट कमर्शियल व्हीकल्स: ₹280
  • बस/ट्रक: ₹590
  • 7 या उससे अधिक एक्सल वाले भारी वाहनों के लिए अधिकतम टोल ₹590
  • गाजियाबाद से मेरठ जाने वालों को अब ₹70 की बजाय ₹75 टोल देना होगा।

दिल्ली-जयपुर हाईवे और एनएच-44 रूट भी प्रभावित

खेरकी दौला, घरौंडा और घग्घर टोल प्लाज़ा पर भी नई दरें 1 अप्रैल से लागू होंगी।

घरौंडा टोल की नई दरें

  • एक तरफ का टोल ₹195
  • आने-जाने का टोल ₹290
  • भारी वाहनों (बस/ट्रक) के टोल पास की कीमत ₹21,000 से बढ़ाकर ₹21,750
  • स्थानीय निवासियों को भी ₹5 से ₹10 तक ज्यादा देना होगा

घग्घर टोल प्लाजा

  • कार/जीप/वैन के टोल में ₹5 की बढ़ोतरी
  • मंथली पास ₹145 महंगा
  • बस/ट्रक पास ₹475 का होगा

खेरकी दौला टोल प्लाज़ा (दिल्ली-जयपुर हाईवे)

  • बड़े वाहनों का टोल ₹5 बढ़ा
  • वापसी पर भी छूट नहीं, यानी दो तरफा यात्रा पर सीधे ₹10 का अतिरिक्त खर्च
  • मासिक पास ₹930 से बढ़कर ₹950
  • कमर्शियल कार/जीप का मासिक पास ₹1255
  • LMV/मिनीबस चालकों को ₹125 देना होगा

वाराणसी-गोरखपुर और रोहतक में भी टोल टैक्स बढ़ा

  • वाराणसी-गोरखपुर एनएच-29 एक्सप्रेसवे पर टोल दरों में 5% की बढ़ोतरी 1 अप्रैल से लागू होगी।
  • हरियाणा के रोहतक शहर में मखदौली और मदीना टोल प्लाज़ा पर भी नई दरें लागू होंगी:
  • कार चालकों को ₹5 अतिरिक्त
  • बस और ट्रक मालिकों को ₹10 ज्यादा देना होगा।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन… More »

Related Articles

Back to top button