फॉरच्यूनर से भी ज्यादा पॉवरफुल है Toyota Camry, देखें वीडियो
Toyota Camry: टोयोटा ने हाल ही में नई जेनरेशन कैमरी सेडान कार (Toyota Camry) भारतीय बाजार में लॉन्च की है। नए हाइब्रिड इंजन और जबरदस्त एडवांस फीचर्स से लैस इस कार का लुक भी काफी आकर्षक है।
Toyota Camry: उज्जवल प्रदेश डेस्क, नई दिल्ली. जापान की टोयोटा कंपनी ने हाल ही में नई जेनरेशन कैमरी सेडान कार (Toyota Camry) भारतीय बाजार (Indian Market) में लॉन्च की है। नए हाइब्रिड इंजन और जबरदस्त एडवांस फीचर्स से लैस इस कार का लुक भी काफी आकर्षक है। अगर आप भी नए साल कोई लग्जरी सेडान (Luxury Sedan) खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो टोयोटा कैमरी (Toyota Camry) पर विचार कर सकते हैं। आइए इसे सेडान की कीमत, फीचर्स और खासियत जान लेते हैं।
Toyota Camry की कीमत हैं 48 लाख
भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में टोयोटा की इस सेडान की कीमत लगभग 48 लाख रुपये एक्स शोरूम है। टोयोटा कैमरी सेडान सीमेंट ग्रे, एटीट्यूड ब्लैक, डार्क ब्लू, इमोशनल रेड, प्लेटिनम व्हाइट पर्ल और प्रिशियस मैटल जैसे 6 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। बता दें, टोयोटा फॉरच्यूनर की शुरुआती कीमत 33 लाख रुपये एक्स शोरूम है।
2.5-लीटर हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया गया है Toyota Camry में
इसमें 2.5-लीटर हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 171 बीएचपी का पावर जेनरेट करता है। वहीं हाइब्रिड मोड पर इसका टोटल पावर आउटपुट 230 बीएचपी है। इस इंजन को ई-सीवीटी गियरबॉक्स को जोड़ा गया है। हाइब्रिड इंजन की मदद से यह कार करीब 25 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है।
Also Read: ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और नेविगेशन जैसे फीचर्स, जल्द आ रहा है Hero Destini 125
12.3 इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
इस लग्जरी सेडान में 12.3 इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, 9-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम, 10 इंच का हेड-अप डिस्प्ले और डिजिटल चाबी (की) जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
Also Read: स्विचेबल एबीएस के साथ Kawasaki KLX 230 डुअल-स्पोर्ट बाइक लॉन्च
ऑटोमैटिक क्लाइमेंट कंट्रोल भी हैं Toyota Camry
इसके अलावा रिक्लाइनिंग और वेंटिलेशन फंक्शन वाली सीट, रियर सीट आर्मरेस्ट में रियर सीटों के लिए टच कंट्रोल की सुविधा, ऑटोमैटिक क्लाइमेंट कंट्रोल के साथ एक बड़ा पैनोरमिक सनरूफ मिलता है। वहीं, सेफ्टी के लिए 9 एयरबैग मिलते हैं।
राडार-आधारित क्रूज कंट्रोल व प्री-कोलिजन सिस्टम
टोयोटा कैमरी सेडान कार में फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर के साथ 360-डिग्री कैमरा समेत एडीएएस फीचर्स ऑफर किए जाते हैं। एडीएएस सूट के तहत इस लग्जरी सेडान में प्री-कोलिजन सिस्टम, राडार-आधारित क्रूज कंट्रोल, लेन ट्रेसिंग असिस्ट और रोड साइन असिस्ट जैसी कई फीचर्स ऑफर किए जाते हैं।
स्कोडा की सुपर्ब से होगा मुकाबला
डिजाइन और फीचर्स के मोर्चे पर इस सेडान कार टोयोटा कैमरी का मुकाबला स्कोडा की सुपर्ब से है। हालांकि, कैमरी सेडान को सीबीयू रूट के जरिए लाया जा रहा है, जिसकी वजह से इसकी कीमत थोड़ी ज्यादा है। इसका इंटीरियर और एक्सटीरियर दोनों काफी आकर्षक दिखता है।
टीएनजीए-के प्लेटफॉर्म पर तैयार
नई टोयोटा कैमरी सेडान को टीएनजीए-के प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। इससे कार की ड्राइविंग स्टेबिलिटी पहले से काफी बढ़िया हो गई है। इसके अलावा कार में मिलने वाले ढेर सारे फीचर्स आपको ड्राइविंग मजेदार और कम्फर्टेबल बनाते हैं।
Mercedes-AMG CLE 53 भारत में 2025 की दूसरी छमाही में होगी लॉन्च