Train Cancelled Today: रेल यात्रियों को फिर बड़ा झटका! 4 एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द, देखें लिस्ट

Train Cancelled Today: आधुनिकीकरण के कारण रद्द किए गए ट्रेन, यह कार्य 15 जुलाई से 4 अक्टूबर तक किया जाएगा। इस दौरान दपूमरे की कुछ ट्रेनें प्रभावित रहेंगी।

Train Cancelled Today: उज्जवल प्रदेश डेस्क. रेलवे की ओर से ट्रेनों को रद्द करने का सिलसिला जारी है। फिर से रेलवे ने चार एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द कर दिया है। वहीं, कुछ ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा है। दरअसल, दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल के गामहारीया जंक्शन-आदित्यपुर सेक्शन अप व डाउन लाइन में ट्रैक रिलेइंग ट्रेन मशीन द्वारा आधुनिकीकरण का कार्य किया जा रहा है। यह कार्य 15 जुलाई से 4 अक्टूबर तक किया जाएगा। इस दौरान दपूमरे की कुछ ट्रेनें प्रभावित रहेंगी।

यह ट्रेनें रद्द रहेंगी | Train Cancelled Today

  • गाड़ी 18113/18114 टाटा-बिलासपुर-टाटा एक्सप्रेस 15, 19, 22, 26, 29 जुलाई व 2 अगस्त को रद्द रहेगी।
  • गाड़ी 18109/18110 टाटा- नेताजी सुभाष चन्द्र बोस-टाटा एक्सप्रेस 9, 12, 16, 19, 23 व 26 अगस्त को रद्द रहेगी।

इन ट्रेनों का मार्ग बदला

  • दिनांक 18, 25 जुलाई 1, 11, 18 व 25 अगस्त को गाड़ी 18477 पुरी-योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस व्हाया कटक, सबलपुर सिटी, झारसुगुड़ा रोड, ईब होकर चलेगी।
  • दिनांक 14, 21, 28 जुलाई, 8, 15, 22, 29 अगस्त और 5, 12, 19, 26 सितंबर व 3 अक्टूबर को गाड़ी 18478 योग नगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस व्हाया ईब, झारसुगुड़ा रोड, सबलपुर सिटी और कटक होकर चलेगी।
  • दिनांक 15, 22, 29 जुलाई को गाड़ी 13287 दुर्ग-आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस सिनी-कान्ड्रा जंक्शन होकर चलेगी।
  • दिनांक 18, 25 जुलाई व 1 को गाड़ी 13288 आरा-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस कान्ड्रा जंक्शन-सिनी होकर चलेगी।

Sourabh Mathur

सौरभ माथुर एक अनुभवी न्यूज़ एडिटर हैं, जिनके पास 13 वर्षों का एडिटिंग अनुभव है। उन्होंने कई मीडिया हॉउस के संपादकीय टीमों के साथ काम किया है। सौरभ ने समाचार… More »

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button