Train Update: दुर्ग से राजनांदगांव तक खुशखबरी, आज से चलेंगी कोरोना काल में बंद 13 ट्रेनें
Train Update: भारतीय रेलवे ने छत्तीसगढ़ में कोरोना काल में बंद की गई 13 लोकल ट्रेनों को फिर से शुरू करने का फैसला लिया है।

Train Update: उज्जवल प्रदेश, बिलासपुर. भारतीय रेलवे ने छत्तीसगढ़ में कोरोना काल में बंद की गई 13 लोकल ट्रेनों को फिर से शुरू करने का फैसला लिया है। इस निर्णय के बाद छत्तीसगढ़ के हजारों यात्रियों को राहत मिलेगी, जो लंबे समय से इन ट्रेनों की बहाली का इंतजार कर रहे थे। SECR (दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे) मंगलवार से इन सभी ट्रेनों का संचालन फिर से शुरू करेगा। रेलवे बोर्ड की अनुमति मिलने के बाद ज़ोनल अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है।
क्या होगा ट्रेन का टेबल
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह सभी लोकल ट्रेन अपने पुराने तय समय पर ही चलेंगे। इन ट्रेनों की शुरू होने से रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, डोंगरगढ़, गोंदिया, कटंगी और इतवारी जैसे छोटे-बड़े स्टेशनों के यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। इस ट्रेनों के संचालन से उन यात्रियों को सबसे ज्यादा फायदा मिलेगा जो रोजना अप डाउन करते हैं। रेलवे के इस फैसले से छात्रों, कर्मचारी और छोटे व्यापारियों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।
ये ट्रेनें चलेंगी 15 जुलाई से
- 08741 रायपुर–डोंगरगढ़: रायपुर से शाम 6:15 बजे, डोंगरगढ़ आगमन रात 9:10 बजे
- 08265 रायपुर–रायगढ़: रायपुर से सुबह 07:00 बजे, रायगढ़ आगमन दोपहर 01:45 बजे
- 08745 रायपुर–कांकेर: रायपुर से सुबह 05:30 बजे, कांकेर आगमन 10:30 बजे
- 08742 डोंगरगढ़–रायपुर: डोंगरगढ़ से सुबह 06:10 बजे, रायपुर आगमन 09:00 बजे
- 08266 रायगढ़–रायपुर: रायगढ़ से दोपहर 02:15 बजे, रायपुर आगमन रात 09:15 बजे
- 08746 कांकेर–रायपुर: कांकेर से दोपहर 01:00 बजे, रायपुर आगमन शाम 06:00 बजे
- 07889 गोंदिया–कटंगी: गोंदिया से सुबह 05:30 बजे, कटंगी आगमन सुबह 06:30 बजे
- 07890 कटंगी–गोंदिया: कटंगी से सुबह 07:00 बजे, गोंदिया आगमन सुबह 08:00 बजे
- 07867 गोंदिया–इटवारी: गोंदिया से शाम 04:00 बजे, इतवारी आगमन शाम 06:50 बजे
16 जुलाई से इनका होगा संचालन
- 08743 रायपुर–डोंगरगढ़: रायपुर से सुबह 09:45 बजे, डोंगरगढ़ आगमन दोपहर 12:40 बजे
- 08744 डोंगरगढ़–रायपुर: डोंगरगढ़ से दोपहर 01:10 बजे, रायपुर आगमन शाम 04:05 बजे
- 07891 डोंगरगढ़–कटंगी: डोंगरगढ़ से सुबह 10:00 बजे, कटंगी आगमन दोपहर 01:30 बजे
- 07892 कटंगी–डोंगरगढ़: कटंगी से दोपहर 03:00 बजे, डोंगरगढ़ आगमन शाम 06:30 बजे
छत्तीसगढ़ के लोकल यात्रियों की सुविधा को देखते हुए सांसदों ने रेलवे प्रशासन के साथ हुई बैठक में रायपुर से गोवा तक सीधी ट्रेन चलाने की मांग उठाई है। यह ट्रेन राज्य के सैकड़ों यात्रियों को पर्यटन, व्यापार और नौकरी के सिलसिले में बड़ी राहत दे सकती है। बैठक में बिलासपुर एक्सप्रेस को दुर्ग तक विस्तार देने की भी सिफारिश की गई, ताकि रीवा क्षेत्र के वे यात्री जो रायपुर और दुर्ग में निवास करते हैं, उन्हें सीधी यात्रा का लाभ मिल सके।
सांसदों ने रखी ये मुख्य मांगें
- कोरबा से दुर्ग तक जोड़ने के लिए केवल एक ट्रेन है। तीन मेमू ट्रेन चलाने की मांग।
- धमतरी, कुरूद और बालोद इन जगहों पर रेल लाइन का विस्तार की सिफारिश।
- अभनपुर में रेल आरक्षण केन्द्र जल्द खोलने की मांग।
- बिलासपुर एक्सप्रेस को दुर्ग तक चलाने की मांग, ताकि रीवा के यात्री जो रायपुर-दुर्ग में रहते हैं, उनको राहत मिल पाए।
- रायपुर से गोवा तक सीधी ट्रेन चलाने की मांग रखी गई।