Trains Cancelled List: 18 ट्रेनें रहेगी 1 से 9 जून तक रद्द, दो ट्रेनों का रूट भी बदला, देखें लिस्ट
Trains Cancelled List: भारतीय रेलवे ने 1 से 9 जून तक 18 ट्रेनों को रद्द करने की घोषणा कर दी है। इसके अलावा रेलवे ने दो ट्रेनों का मार्ग भी बदल दिया है।

Trains Cancelled List: उज्जवल प्रदेश, रायपुर. भारतीय रेलवे ने 1 से 9 जून तक लगभग 18 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। ट्रेनों के रद्द होने की वजह से हजारों यात्रियों को आने-जाने में उठानी पड़ेगी। बिलासपुर रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले झलवारा स्टेशन में अधोसंरचना विकास के लिए नान-इंटरलाकिंग कार्य किया जाएगा।
नान-इंटरलाकिंग की वजह से 18 ट्रेने रद्द रहेंगी और दो ट्रेनों के मार्ग को बदला गया है। इस कार्य के तहत कटनी ग्रेड सेपरेटर लाइन (कटनी-मुड़वारा से) और सिंगरौली दिशा की ओर टाइ-लाइन की कनेक्टिविटी को इरकोन के माध्यम से जोड़ा जाएगा। कार्य की वजह से एक से नौ जून के बीच रेल परिचालन पर असर पड़ेगा।
यह ट्रेनें रहेंगी कैंसल
- ट्रेन नंबर 18236 बिलासपुर- भोपाल एक्सप्रेस एक से सात जून तक रद्द रहेगी।
- 18235 भोपाल – बिलासपुर एक्सप्रेस तीन से नौ जून तक रद्द रहेगी।
- 11265 जबलपुर – अम्बिकापुर एक्सप्रेस दो से सात जून तक रद्द रहेगी।
- 11266 अम्बिकापुर – जबलपुर एक्सप्रेस तीन से आठ जून तक रद्द रहेगी।
- 11751 रीवा – चिरमिरी एक्सप्रेस : दो, चार एवं छः जून को रद रहेगी।
- 11752 चिरमिरी – रीवा एक्सप्रेस तीन, पांच एवं सात जून को रद रहेगी।
- 12535 लखनऊ – रायपुर एक्सप्रेस दो एवं पांच जून को रद रहेगी।
- 12536 रायपुर – लखनऊ एक्सप्रेस तीन एवं छः जून को रद रहेगी।
- 22867 दुर्ग – निजामुद्दीन एक्सप्रेस तीन एवं छ जून को रद रहेगी।
- 22868 निजामुद्दीन – दुर्ग एक्सप्रेस चार एवं सात जून को रद रहेगी।
- 18213 दुर्ग – अजमेर एक्सप्रेस एक जून को रद रहेगी।
- 18214 अजमेर – दुर्ग एक्सप्रेस दो जून को रद रहेगी।
- 18205 दुर्ग – नवतनवा एक्सप्रेस पांच जून को रद रहेगी।
- 18206 नवतनवा – दुर्ग एक्सप्रेस सात जून को रद रहेगी।
- 51755 चिरमिरी – अनुपपुर पैसेंजर तीन, पांच और सात जून को रद रहेगी।
- 51756 अनुपपुर – चिरमिरी पैसेंजर तीन, पांच और सात जून को रद रहेगी।
- ट्रेन नंबर 61601 कटनी – चिरमिरी पैसेंजर दो और सात जून को रद रहेगी।
- ट्रेन नंबर 61602 चिरमिरी – कटनी पैसेंजर तीन और आठ जून तक रद रहेगी।
इनका परिवर्तित किया गया मार्ग
- ट्रेन नंबर 15231 बरौनी–गोंदिया एक्सप्रेस दो से छ जून तक परिवर्तित मार्ग बरौनी–कटनी–जबलपुर–नैनपुर–बालाघाट–गोंदिया होते हुए चलेगी।
- ट्रेन नंबर 15232 गोंदिया–बरौनी एक्सप्रेस दो से छ जून तक परिवर्तित मार्ग गोंदिया–बालाघाट–नैनपुर–जबलपुर–कटनी–बरौनी होते हुए चलेगी।