True Caller देगा दो कमाल के AI फीचर्स, कॉल रिकॉर्डिंग की सुविधा भी मिलेगी एप में
True Caller ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) बेस दो कमाल के फीचर्स को भारत में लॉन्च कर दिया है। इन फीचर्स की मदद से आप Incoming और Outgoing Call को रिकॉर्ड कर पाएंगे।

उज्जवल प्रदेश डेस्क. ट्रूकॉलर (True Caller) ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) बेस दो कमाल के फीचर्स को भारत में लॉन्च कर दिया है। इन फीचर्स की मदद से आप इनकमिंग (Incoming) और आउटगोइंग कॉल (Outgoing Call) को रिकॉर्ड कर पाएंगे। ट्रूकॉलर (True Caller) का नया फीचर उन लोगों के लिए होगा, जो ट्रूकॉलर के पेड सब्सक्राइबर्स हैं। यह ऐप बेस्ड सर्विस होगी। मतलब इस फीचर का इस्तोल करने के लिए आपको अलग से पैसे देने होंगे। इमसें ऐप में ही कॉल रिकॉर्ड ट्रूकॉलर की सुविधा मिलेगी। साथ ही इस कॉल रिकॉर्डिंग को कोई थर्ड पार्टी ऐप नहीं इस्तेमाल कर पाएगा।
ट्रूकॉलर (True Caller) की तरफ से दो शानदार फीचर्स को पेश किया जा रहा है। यह फीचर भारतीय यूजर्स के लिए काफी मददगार साबित होंगे। दरअसल ट्रूकॉलर की ओर से इनकमिंग और आउटगोइंग कॉल रिकार्ड करने का ऑप्शन दिया गया है। यह सुविधा एंड्रॉइ़ड के साथ ही आईओएस यूजर्स (IOS Users) को मिलेगी। इसके अलावा अक की मदद से भारतीय यूजर्स रिकॉर्डेंड कॉल को ट्रांसक्रिप्ट कर पाएंगे।
Also Read: Health Tips: ठंड में अत्यधिक गर्म पानी से नहाने के नुकसान
मान लीजिए आपको कोई दूसरी भारत में कॉल करता है, तो आप उसे अपनी लोकल भाषा में ट्रांसक्रिप्ट कर पाएंगे। इससे उन लोगों को फायदा होगा, जो ज्यादा वक्त कॉलिंग करते हैं। ट्रूकॉलर के नए फीचर को भारत से पहले अमेरिका में रोलआउट किया जा चुका है। यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआई बेस्ड फीचर हैं। मतलब आप अपनी कॉल को टेक्स्ट में बदल पाएंगे।
Also Read: HMPV Virus भारत समेत 5 देशों में फैला; कोरोना जैसी तबाही लाएगा वायरस?
ऐसे में यूजर्स सीधे कॉल से ही नोट्स बना सकंगे। इसे अमेरिका में जून 2023 में लॉन्च किया गया था। जिसे करीब 9 माह बाद भारत में लॉन्च किया गया है। ट्रूकॉलर यूजर्स को हिंदी और अंग्रेजी में दोनों में ट्रांसक्रिप्ट करने का ऑप्शन दिया जाएगा।
Google Maps बताएगा कब आएगी आपकी मेट्रो ट्रेन, AI से पूरा टाइमटेबल देखना हुआ आसान