ट्रंप के शपथ समारोह में मोदी नहीं जयशंकर जाएंगे
Trump Swearing Ceremony: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह 20 जनवरी को होने जा रहा है। इसमें चीन सहित कई देशों के राष्ट्र प्रमुख शिरकत करेंगे। शपथ समारोह में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल नहीं होंगे।

Trump Swearing Ceremony: नई दिल्ली. अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह 20 जनवरी को होने जा रहा है। इसमें चीन सहित कई देशों के राष्ट्र प्रमुख शिरकत करेंगे। शपथ समारोह में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल नहीं होंगे। उनकी जगह विदेश मंत्री एस जयशंकर अमेरिकी राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे।
विदेश मंत्रालय ने कहा कि एस जयशंकर 20 जनवरी को डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। जिन विश्व नेताओं को कथित तौर पर समारोह में शामिल होने का निमंत्रण मिला है, उनमें इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी, अर्जेंटीना के जेवियर माइली और अल साल्वाडोर के नायब बुकेले शामिल हैं। विदेश मंत्री एस जयशंकर 20 जनवरी को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे।
विदेश मंत्रालय ने रविवार को एक विज्ञप्ति में कहा, ट्रंप-वेंस उद्घाटन समिति के निमंत्रण पर विदेश मंत्री (ईएएम) डॉ. एस जयशंकर अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड जे. ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत सरकार का प्रतिनिधित्व करेंगे। विज्ञप्ति के अनुसार अपनी अमेरिकी यात्रा के दौरान एस जयशंकर के आने वाले प्रशासन के प्रतिनिधियों से मिलने की उम्मीद है। वे इस अवसर पर अमेरिका आने वाले अन्य गणमान्य व्यक्तियों से भी मिलेंगे।
रिपोर्टों के अनुसार, कई विश्व नेता अपने एजेंटों पर इस मेगा इवेंट के लिए निमंत्रण प्राप्त करने के लिए दबाव डाल रहे हैं। बताया जाता है कि अमेरिकी राष्ट्रपति के शपथ कार्यक्रम में शामिल होने के इच्छुक शीर्ष नेता चिली, पेरू, नाइजीरिया और मोजाम्बिक से हैं। जिन नेताओं को कथित तौर पर समारोह में शामिल होने के लिए निमंत्रण मिला है, उनमें इटली के प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी, अर्जेंटीना के जेवियर माइली और अल सल्वाडोर के नायब बुकेले शामिल हैं।