TRUMP Tarrif Update: यूरोपियन यूनियन सहित मैक्सिको पर लगाया 30% टैरिफ शुल्क
Trump Tariff Update: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर से टैरिफ का बम फोड़ दिया है। मैक्सिको और यूरोपियन यूनियन से सामान के आयात पर 30 प्रतिशत का टैरिफ लगाया जाएगा।

TRUMP Tarrif Update: उज्जवल प्रदेश, वाशिंगटन. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने अपनी ट्रेड पॉलिसी (Trade Policy) के तहत एक बार फिर से टैरिफ (Tariff) का बम फोड़ दिया है। शनिवार को ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ सोशल पर एक लेटर पोस्ट किया।
उसमें लिखा था कि मैक्सिको (Mexico) और यूरोपियन यूनियन (EU) से सामान के आयात (Trade) पर 30 प्रतिशत (30 Percent) का टैरिफ (Tariff) लगाया जाएगा। यह फैसला 1 अगस्त से प्रभावी होगा।
क्या कुछ दलील इस बार ट्रंप ने दी है?
ट्रंप ने अमेरिका के दो सबसे बड़े ट्रेड पार्टनर्स पर टैरिफ लगाने का फैसला किया है। उन्होंने मैक्सिको के नेता को लिखे पत्र में माना है कि उनका देश अवैध प्रवासियों के प्रवाह को रोकने में मददगार साबित हुआ है। उन्होंने इस पत्र में यह भी कहा है कि देश ने उत्तरी अमेरिका को “नार्को-तस्करी के मैदान” बनने से नहीं रोका है। साथ ही अपने लेटर में यूरोपिय संघ के साथ व्यापार असुंतलन की बात भी उन्होंने कही है।
7 देशों के प्रमुखों को भी भेजा गया है लेटर
तीन दिन पहले डोनाल्ड ट्रंप ने 7 देशों के प्रमुखों को लेटर भेजा था। ये सात देश अलेजरिया, इराक, लिबिया, फिलिपिंस, श्रीलंका आदि थे। उन्होंने तब संतुलित और निष्पक्ष ट्रेड की बात कहते हुए 25 प्रतिशत से 30 प्रतिशत तक का टैरिफ लगाने की बात कही थी। वहीं, बीते हफ्ते ट्रंप ने जापान, साउथ कोरिया, कनाडा और ब्राजिल सहित कई देशों पर 50 प्रतिशत का टैरिफ लगा दिया था। यह टैरिफ कापर के लिए लगाया गया है।
देश 40% तक के टैरिफ का कर रहे हैं सामना
जापान और साउथ कोरिया पर कई सामानों के लिए 25 प्रतिशत की टैरिफ लगाने की भी चेतावनी दी गई है। अन्य देश जैसे इंडोनेशिया, बांग्लादेश, थाईलैंड, साउथ अफ्रीका और मलेशिया 25 प्रतिशत से 40 प्रतिशत तक के टैरिफ का सामना कर रहे हैं। बांग्लादेश और अमेरिका के बीच टैरिफ को लेकर चल रही बातचीत बिना किसी नतीजे के बार फिर समाप्त हो गई है। एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार 3 दिन में यह दूसरी बार दोनों देश टैरिफ को लेकर बातचीत कर रहे थे।