Jabalpur News: बांधवगढ़ में आए बायसनो में से दो बायसनो ने नन्हे मेहमानों को दिया जन्म

Jabalpur News: विश्व विख्यात बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बाघों के साथ बायसनो की बसाने के लिए बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व आए बायसनो ने दो नन्हे मेहमानों को बाड़े में जन्म दिया है।

Jabalpur News: उज्जवल प्रदेश,उमरिया. विश्व विख्यात बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बाघों के साथ बायसनो की बसाने के लिए बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व आए बायसनो ने दो नन्हे मेहमानों को बाड़े में जन्म दिया है। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 24 फरवरी को 6 ट्रिप में 22 बायसन सतपुड़ा टाइगर रिजर्व से लाये गये थे। बायसनो को बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के कल्लवाह परिक्षेत्र के बाड़े में रखा गया है। नन्हे मेहमानों की जानकारी के बाद टाइगर रिजर्व के अधिकारी और कर्मचारी उत्साहित है।

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के कल्लवाह परिक्षेत्र में गौर को रखा गया है। जंगल में 20 हेक्टेयर का बाडा बनाया गया है। जहां पर की बायसनो की पानी और खाना की व्यवस्था है। इसी बाडे बायसनो ने दो बच्चों को जन्म दिया है। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के उपसंचालक पीके वर्मा ने बताया कि गौर ने दो बच्चों को जन्म दिया है। सतपुड़ा टाइगर रिजर्व से गर्भवती गौर बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व आई थी। यहां का वातावरण के लिए अच्छा है। मां और बच्चे स्वस्थ हैं। पूरा प्रबंधन बच्चों की देखभाल में लगा हुआ है। डॉक्टर भी निगरानी में जुटे रहते हैं।

 

Related Articles

Back to top button