लखनऊ कानपुर हाइवे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से स्कूटी सवार दो बहनों की मौत
उन्नाव
लखनऊ स्थित घर से उन्नाव के नर्सिंग कालेज आ रही स्कूटी सवार दो बहनों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में दोनों की मौत हो गई। पुलिस टक्कर मारने वाले वाहन का पता लगाने का प्रयास कर रही है। सोहरामऊ क्षेत्र में लखनऊ कानपुर हाइवे स्थित रसूलपुर मोड़ के आगे पंचमुखी हनुमान मंदिर के सामने स्कूटी सवार बहनें चांदनी व पूर्वांचल पुत्री अवधेश गंगवार निवासी नियर सहारा हास्पिटल दूरदर्शन स्टाफ कालोनी विराज खंड-1 गोमती नगर लखनऊ को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी सवार दोनों बहनों की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने घटनास्थल की जांच के बाद कार्रवाई की। स्वजन ने बताया कि दोनों बहनें सरस्वती मेडिकल कालेज में नर्सिंग कोर्स कर रही थीं और सुबह कालेज जाने के लिए घर से निकली थी। तभी रास्ते में हादसा हो गया।