उदयपुर: हिंदू टेलर की हत्या के विरोध 30 को कैथल बंद, बजरंग दल और विहिप ने किया एलान

कैथल
उदयपुर में हिंदू टेलर मास्टर कन्हैया लाल की सरेआम निर्मम हत्या के विरोध की आग कैथल तक पहुंच गई है। कैथल के पिहोवा चौक पर विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और गो सेवा दल के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। आंतकवाद के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए आंतकवाद का पुतला फूंका। उन्होंने केंद्र सरकार और राष्ट्रपति से मांग की है कि राजस्थान में राष्ट्पति शासन लागू किया जाए। विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और गो सेवा दल के नेतायों गोपाल कृष्ण, चंद्र भान, राजेश गोयल और अशोक गोयल ने कहा कि आंतकवाद की घटनाओं को किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने सभी हिन्दू संगठनों को आंतकवाद के खिलाफ एकजुट होने का आह्वान किया।

उन्होंने एलान किया कि 30 जून को कैथल पूरा शहर आंतकवाद के विरोध में 10 बजे से बंद रहेगा। उन्होंने कैथल शहर के सभी दुकानदारों से इस बंद को सफल बनाने की अपील की। एडवोकेट गोपाल भट्ट ने कहा कि कुछ राष्ट्र विरोधी ताकतें एक सोची समझी साजिश के तहत अलगाववाद और आतंकवाद को बढ़ावा दे रही हैं। देश के बाहर और देश के भीतर भी एक समुदाय विशेष के चुनिंदा लोग माहौल खराब करते रहते हैं। अब वक्त आ गया है कि जहां भी ऐसी गतिविधियों की सूचना मिले, उसे शासन और पुलिस की जानकारी में डालें ताकि समय रहते देश का वातावरण खराब करने वालों के मंसूबों को कुचला जा सके। बजरंग दल के सदस्यों ने कहा कि वह किसी भी कीमत पर हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों को बर्दाश्त नहीं करेंगे। इसके चलते वीरवार को शहर बंद का आह्वान किया गया है।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Back to top button