उमरान मलिक आखिरी ओवर में 17 रन डिफेंड कर बने हीरो

नई दिल्ली
Umran Malik को आयरलैंड के खिलाफ सीरीज के साथ ही टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला, पहले मैच में वह महज एक ओवर गेंदबाजी कर पाए, लेकिन दूसरे मैच में उन्होंने अपनी गेंदबाजी से सबका दिल जीत लिया। उमरान ने आयरलैंड के खिलाफ हाइ स्कोरिंग मैच में चार ओवर में 42 रन खर्चकर एक विकेट लिया। उमरान को कप्तान हार्दिक पांड्या ने आखिरी ओवर के लिए बचाकर रखा था और इस तेज गेंदबाज ने अपने कप्तान को निराश नहीं किया। मार्क एडेर और जॉर्ज डॉकरेल जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे थे, ऐसे में लग रहा था कि आयरलैंड आखिरी ओवर में 17 रन बनाकर बड़ा उलटफेर करेगा, लेकिन उमरान ने अपनी स्पीड और चालाकी से भारत को मैच में जीत दिलाई।

 

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Back to top button