Maharashtra में UNION MINISTER of STATE रक्षा खडसे की DAUGHTER से छेड़छाड़
UNION MINISTER Of STATE, Raksha Khadse's DAUGHTER MOLEST

मुंबई. महाराष्ट्र के जलगांव में केंद्रीय राज्य मंत्री (UNION MINISTER Of STATE)-खेल (Sport) रक्षा खडसे (Raksha Khadse) की बेटी (DAUGHTER) के साथ छेड़छाड़ (MOLEST) की घटना सामने आई है। महाशिवरात्रि के बाद शुक्रवार से जलगांव में चल रहे मेले में खडसे की बेटी से साथ छेड़छाड़ हुई। मेले में आये कुछ युवकों ने उनकी बेटी के साथ छेड़छाड़ की। इस घटना के बाद केंद्रीय मंत्री रक्षा खडसे पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराने पहुंची हैं।
केंद्रीय मंत्री रक्षा खडसे की बेटी अपने दोस्तों के साथ कोथली गांव में एक यात्रा देखने गए थे। उनके साथ में सुरक्षा गार्ड भी थे। इसी दौरान सुरक्षा गार्ड को कुछ युवकों पर शक हुआ कि वे मंत्री की बेटी और उसकी सहेली के परिवार का वीडियो बना रहे हैं। शक के आधार पर सुरक्षा गार्ड ने युवक के हाथ से मोबाइल लेकर उसकी जांच की। जिससे नाराज होकर युवक सुरक्षा गार्ड से भिड़ गए। जिससे घटनास्थल पर हड़कंप मच गया।
सरकारी काम में बाधा डालने का मामला दर्ज
सुरक्षा गार्ड ने हाथापाई करने वाले चार लोगों के खिलाफ मुक्ताई नगर थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने उनके खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने का केस दर्ज किया है और इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। वहीं केंद्रीय मंक्षी रक्षा खड़से भी पुलिस स्टेशन में पहुंची और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।