UP News: दो किशोरियों का अपहरण कर चलती कार में गैंगरेप, छह जिलों में घुमाकर फेंका

UP News: ग्रेटर नोएडा में किशोरियों को कार में बैठाकर आरोपी तीनों युवक रातभर घूमते रहे। युवकों ने हाईवे पर ही चलती कार में उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म भी किया। चलती कार से एक किशोरी को फेंकने से मौत हो गई।

UP News: लखनऊ/नोएडा. ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर से शाम सात बजे के करीब किशोरियों (Teenagers) को कार में बैठाकर आरोपी तीनों युवक रातभर एक्सप्रेसवे और हाईवे पर घूमते रहे। इस दौरान गौतम बुद्धनगर, गाजियाबाद, बागपत, मेरठ, हापुड़ और बुलंदशहर आदि छह जिलों (Six Districts) की सीमा से गुजरे (Roaming)। रास्ते में कई टोल प्लाजा और हाईवे के कैमरे भी सामने आए होंगे लेकिन कहीं निगाह में नहीं आ सके।

किशोरी के मुताबिक, इस दौरान युवकों ने अपहरण (Kidnapped) कर हाईवे पर ही चलती कार में उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म (Gangraped) भी किया। चलती कार (Moving Car) से (From) एक किशोरी को फेंकने (Thrown Out) और दूसरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म की इस वारदात ने उत्तर प्रदेश पुलिस की चौकसी पर बड़ा सवाल खड़ा किया है।  आरोपी संदीप और अमित सूरजपुर से किशोरियों को कार में बैठाने के बाद गाजियाबाद पहुंचे। यहां लोनी निवासी अपने साथी गौरव को साथ लिया। फिर पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर पहुंचे। एक्सप्रेसवे से उतरने के बाद बागपत सीमा में घुसे। वहां से मेरठ के जानी में पहुंचकर एक किशोरी को धक्का देकर कार से फेंक दिया।

इसके बाद मेरठ शहर होते हुए बुलंदशहर हाईवे पर पहुंचे। हाईवे पर ही दूसरी किशोरी से कार में सामूहिक दुष्कर्म किया। हापुड़ और बुलंदशहर होते हुए अगले दिन सुबह करीब सात बजे खुर्जा पहुंचे। वहां दुष्कर्म पीड़िता किशोरी को छोड़कर तीनों आरोपी भाग गए।
लगभग 12 घंटे तक आरोपी हाईवे और एक्सप्रेसवे पर घूमते रहे। छह जिलों की सीमा में कई थाने, पुलिस चेक पोस्ट, हाईवे पेट्रोलिंग पुलिस के साथ टोल प्लाजा भी आए होंगे। हाईवे पर एक्सप्रेसवे पर कैमरे भी लगे हैं, बावजूद कहीं पुलिस की नजर में नहीं आए।

चलती कार में किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म

गौतमबुद्धनगर जिले के ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर में नौकरी के लिए घर से निकली दो किशोरियों को झांसा देकर तीन युवकों ने अपनी कार में बैठा लिया। कार पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर ले जाकर उन्हें जबरन बीयर पिलाई और छेड़छाड़ की। विरोध करने पर मेरठ के जानी क्षेत्र में ले जाकर एक किशोरी को फेंक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। जबकि मेरठ-बुलंदशहर हाईवे पर तीनों युवकों ने दूसरी किशोरी के साथ चलती कार में दुष्कर्म किया। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

सहेली के साथ नौकरी की तलाश में घर से निकली थी पीड़िता

मूलरूप से प्रतापगढ़ जनपद की किशोरी गौतमबुद्धनगर के सूरजपुर थाना क्षेत्र में परिवार के साथ रहती है। किशोरी ने सात मई को खुर्जा नगर थाना पहुंचकर अपनी शिकायत में बताया कि छह मई को सहेली के साथ नौकरी की तलाश में घर से शाम सात बजे निकली थी। तभी अमित और उसका दोस्त संदीप कार लेकर आ गए। उन्होंने दोनों को कार में बैठा लिया। कुछ दूरी पर अमित ने एक अज्ञात युवक को भी कार में बैठा लिया।

दोनों सहेलियों को जबरन बीयर पिलाई

पीड़िता का आरोप है कि आरोपियों ने रास्ते से बीयर खरीदी और जबरन दोनों सहेलियों को भी पिलाई। इसके बाद आरोपी पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर रात 1:30 बजे तक कार को घुमाते रहे। इस दौरान घर जाने की जिद पर आरोपी उसके साथ अश्लील हरकत करने लगे। पीड़िता और उसकी सहेली ने विरोध किया, तो आरोपियों ने उनके साथ मारपीट की। बाद में आरोपियों ने एक्सप्रेसवे छोड़ दिया और मेरठ के जानी क्षेत्र में उसकी सहेली को कार से फेंक दिया। इसके बाद आरोपी बुलंदशहर हाईवे पर आ गए।

सामूहिक दुष्कर्म के बाद खुर्जा में हाईवे पर छोड़कर भागे आरोपी

रास्ते में पीड़िता के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। सात मई की सुबह करीब सात बजे पीड़िता को आरोपियों ने खुर्जा में मंदिर मार्ग पुराने हाईवे पर कार से उतार दिया। पुलिस ने मेडिकल जांच कराने के बाद पीड़िता को उसके परिजनों को सौंप दिया। अरनिया पुलिस ने शनिवार दोपहर मुठभेड़ के बाद तीनों आरोपियों संदीप व अमित निवासी सूरजपुर ग्रेटर नोएडा और गौरव निवासी लोनी गाजियाबाद को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट के तहत एफआईआर

पीड़िता की तहरीर के आधार पर दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जिस किशोरी को कार से मेरठ में धक्का देकर फेंका गया था, उसकी मौत हो गई। उसकी शिनाख्त कराकर पोस्टमार्टम के बाद मेरठ पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया है।
– दिनेश कुमार सिंह, एसएसपी, बुलंदशहर

Ramesh Kumar Shaky

रमेश कुमार शाक्य एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास 22 वर्षों से अधिक का अनुभव है। अपने करियर के दौरान, उन्होंने कई प्रतिष्ठित समाचार संगठनों के साथ काम किया और… More »

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button