UP News: गाजियाबाद में जूस में थूक मिलाने पर विहिप और बजरंग दल का हंगामा, वीडियो वायरल
UP News: मेरठ रोड पर एक जूस की दुकान पर थूक जिहाद का मामला सामने आया है। बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने दोनों आरोपियों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है।

UP News: उज्जवल प्रदेश, गाजियाबाद. गाजियाबाद (Ghaziabad) में मेरठ रोड पर एक जूस (Juice) की दुकान पर थूक जिहाद पर हंगामे (Controversy) का मामला सामने आया है। दो युवकों ने जूस विक्रेता पर जूस में थूकने का आरोप लगाकर हंगामा (Ruckus) किया। जिसके बाद बजरंग दल (Bajrang Dal) और विश्व हिंदू परिषद (VHP) के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और पुलिस को बुलाया।
आरोप है कि दुकान पर काम करने वाले मुस्लिम युवक जूस में थूक मिला रहे थे। पुलिस युवकों को थाने ले गई। इसका वीडियो सामने (video viral) आया है। जानकारी के अनुसार फिर थूक जिहाद का मामला उजागर हुआ है। मेरठ रोड पर मूवी वर्ल्ड के सामने दिल्ली जूस कार्नर के नाम से जूस की दुकान पर दो युवकों ने विक्रेता पर जूस में थूकने का आरोप लगा हंगामा कर दिया।
देखें वायरल वीडियो
#Ghaziabad में मेरठ रोड पर दिल्ली जूस कॉर्नर पर लोगों ने ये बोतल बरामद की है जिसमें पीले रंग का एक लिक्विड मिला है। जूस में पेशाब और थूक मिलाने का आरोप है, पुलिस ने जूस कॉर्नर पर काम करने वाले दो कारीगरों को हिरासत में लिया है, दोनों मुस्लिम है और दिल्ली जूस कॉर्नर का मालिक भी… pic.twitter.com/DanmAAj3PP
— Lokesh Rai (@lokeshRlive) July 13, 2025
सूचना पर पहुंचे बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद कार्यकर्ताओं ने पुलिस बुला ली। इस संबंध में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि जूस की दुकान पर दो मुस्लिम युवक काम कर रहे हैं। शेखर पंडित के मुताबिक, सेवानगर के दो युवकों ने जब जूस में थूक मिलाने का विरोध किया तो विक्रेता ने उनके साथ अभद्रता की। फिलहाल, पुलिस दोनों युवकों को नंदग्राम थाने लेकर आ गई है। मामले में अभी तक किसी ने कोई शिकायत नहीं दी है। वहीं, दूकान के बाहर बड़ी संख्या में भीड़ जुट गई। थूक जिहाद को लेकर सभी में बहुत आक्रोश दिखा।