Air Strike: अमेरिकी सेना ने सीरिया में बोला हवाई हमला, अलकायदा से जुड़े आतंकी समूह के सीनियर कमांडर को किया ढेर

Air Strike: अमेरिकी सेना ने सीरिया में की गई एक एयर स्ट्राइक में अलकायदा से जुड़े आतंकी समूह के एक सीनियर कमांडर को मार गिराया है।

Air Strike: उज्जवल प्रदेश,दमिश्क. अमेरिकी सेना ने सीरिया में की गई एक एयर स्ट्राइक में अलकायदा से जुड़े आतंकी समूह के एक सीनियर कमांडर को मार गिराया है। अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने रविवार को बताया कि उत्तर-पश्चिमी सीरिया में शनिवार को एक सटीक हवाई हमले के दौरान अल-कायदा से संबंद्ध आतंकवादी संगठन हुर्र-अल-दीन के वरिष्ठ अधिकारी को मार गिराया। अमेरिकी सेना ने बताया कि यह ऑपरेटिव आतंकी समूह में एक वरिष्ठ वित्त और रसद अधिकारी था।

यह हमला क्षेत्र में आतंकवाद को बाधित करने के लिए अमेरिकी सेना के चल रहे प्रयासों का हिस्सा था। सेंट्रल कमांड ने कहा कि हवाई हमला, अमेरिका, हमारे सहयोगियों और पूरे क्षेत्र व उससे परे हमारे साझेदारों के नागरिकों और सैन्य कर्मियों के खिलाफ हमलों की योजना बनाने, उन्हें संगठित करने और संचालित करने के आतंकवादियों के प्रयासों को बाधित करने और उन्हें कम करने के लिए चल रही प्रतिबद्धता का हिस्सा था।

आतंकियों का पीछा करेगा अमेरिका

सेंट्रल कमांड के कमांडर जनरल माइकल कुरिल्ला ने कहा, ‘हम अपनी मातृभूमि और क्षेत्र में अमेरिका, उसके सहयोगी और साझेदार कर्मियों की रक्षा के लिए आतंकवादियों का लगातार पीछा करना जारी रखेंगे।’ अमेरिकी हमला इराक के रावा के आसपास के क्षेत्र में इराकी सुरक्षा बलों के हवाई हमले के तीन दिन बाद हुआ है, जिसमें ISIS के पांच ऑपरेटिव मारे गए थे।

अमेरिकी सेना ने तेज किए हमले

हाल के समय में अमेरिकी सेना ने सीरिया में आतंकियों के ठिकानों पर कई हमले किए हैं। इसके पहले 30 जनवरी को अमेरिकी बलों ने उत्तरी-पश्चिमी सीरिया में एयर स्ट्राइक की थी, जिसमें अल-कायदा से जुड़े एक आतंकी समूह हुर्र अल-दीन के सीनियर कमांडर मुहम्मद सलाह अल-जबीर की मौत हो गई थी।

Related Articles

Back to top button