US Military: अब अमेरिकी सैनिक शरीर पर लटकाएंगे ड्रोन, पेंटागन का बड़ा फैसला
US Military: अमेरिका ने आधुनिक युद्ध को ध्यान में रखते हुए बड़ा फैसला लिया है। अब अमेरिकी सैनिक हमेशा 20 पाउंड वजनी ड्रोन साथ रखेंगे, जिससे उन्हें निगरानी, हमला और बचाव में तकनीकी मदद मिल सकेगी। यह आदेश पेंटागन ने जारी किया है।

US Military: उज्जवल प्रदेश डेस्क. अमेरिका ने आधुनिक युद्ध की बदलती रणनीतियों को देखते हुए अपने सैनिकों के लिए एक बड़ा और ऐतिहासिक फैसला लिया है। अब अमेरिकी सैनिक हमेशा अपने साथ एक 20 पाउंड वजनी ड्रोन लेकर चलेंगे। यह आदेश सीधे अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन से जारी किया गया है। इसका मकसद सैनिकों को निगरानी, हमले और बचाव में तकनीकी बढ़त देना है।
बंदूक और बारूद की तरह अब ड्रोन भी अनिवार्य
पेंटागन (US Military) के आदेश के अनुसार, जैसे सैनिक अपनी बंदूक और गोला-बारूद के साथ रहते हैं, अब वैसे ही ड्रोन भी उनकी किट का हिस्सा होगा। “द वॉर ज़ोन” की रिपोर्ट के मुताबिक, यह फैसला पेंटागन प्रमुख पीटर हेगसेथ ने लिया है, जिन्होंने इसे एक “अभूतपूर्व कदम” बताया है। हेगसेथ का मानना है कि आधुनिक युद्ध में ड्रोन की भूमिका इतनी अहम हो चुकी है कि इसे अब हर सैनिक के पास होना चाहिए।
क्या खास होगा इन मिनी ड्रोन्स में?
सैनिकों (US Military) को दिए जाने वाले ड्रोन का वजन करीब 20 पाउंड (लगभग 9 किलो) होगा और ये 1200 फीट तक उड़ने में सक्षम होंगे। पेंटागन आने वाले समय में इनकी क्षमता बढ़ाकर 25 पाउंड तक करने की योजना भी बना रहा है। हर सैनिक को ड्रोन इस्तेमाल करने से पहले पूरी ट्रेनिंग दी जाएगी, ताकि वे इसे युद्ध क्षेत्र में बेहतर तरीके से उपयोग कर सकें।
क्यों बढ़ा ड्रोन का महत्व?
यूक्रेन-रूस युद्ध से मिली सीख:
ड्रोन ने यूक्रेन जंग में अहम भूमिका निभाई है। कम लागत में सटीक हमले और जासूसी के लिए ड्रोन (US Military) सबसे कारगर हथियार बनकर उभरे हैं।
गोरिल्ला युद्ध में कारगर:
ड्रोन की मदद से सैनिक दुश्मन (US Military) की लोकेशन ट्रैक कर सकते हैं, सुरक्षित स्थान तलाश सकते हैं और रियल-टाइम फैसले ले सकते हैं।
अमेरिकी दबदबे का विस्तार:
इस कदम से अमेरिका का ड्रोन (US Military) मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस भी बढ़ेगा। अन्य देश अमेरिका से प्रेरित होकर ड्रोन खरीद और उपयोग को बढ़ावा देंगे, जिससे अमेरिका की टेक इंडस्ट्री को आर्थिक फायदा होगा।
9.5 लाख सैनिकों के पास होगा ड्रोन
अमेरिका के पास करीब 9.5 लाख सैनिक (US Military) हैं, जिनमें से 4.5 लाख एक्टिव ड्यूटी पर हैं। सरकार की योजना है कि इनमें से हर सैनिक को जल्द ही व्यक्तिगत ड्रोन मुहैया कराया जाए।