काम की खबर… मानसून में कार को रखें फिट, बारिश में इंजन-टायर की सेफ्टी के लिए जरूर अपनाएं ये ट्रिक्स, वरना खो बैठेंगे अपनी प्यारी गाड़ी

Car Care Tips In Mansoon: बारिश के मौसम में कार की सुरक्षा बेहद जरूरी है। पानी और कीचड़ के चलते इंजन, टायर, ब्रेक और इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस जल्दी खराब हो सकते हैं। इस लेख में दिए गए आसान टिप्स को अपनाकर आप अपनी कार को सुरक्षित रख सकते हैं और बड़े खर्च से बच सकते हैं।

Car Care Tips In Mansoon: उज्जवल प्रदेश डेस्क. बारिश के मौसम में ड्राइविंग का अलग ही मजा है, लेकिन इस दौरान कार की देखभाल भी उतनी ही जरूरी है। अगर ध्यान न दिया जाए तो पानी और कीचड़ के कारण इंजन, टायर और अन्य पार्ट्स खराब हो सकते हैं। आइए जानते हैं बारिश में कार को मेंटेन करने के आसान टिप्स।

इन बातों का नहीं रखा ध्यान तो कबाड़ हो जाएगी गाड़ी

बारिश के मौसम में हर कोई ड्राइविंग का लुत्फ उठाता है, लेकिन इस सीजन में कार की देखभाल करना सबसे बड़ी चुनौती होती है। अगर सही तरीके से मेंटेनेंस न किया जाए तो कार के इंजन से लेकर टायर तक पर बुरा असर पड़ सकता है। नमी, पानी और कीचड़ के कारण कार के कई हिस्से खराब हो सकते हैं और महंगे रिपेयरिंग का खर्च उठाना पड़ सकता है। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे आसान टिप्स बताएंगे, जिन्हें अपनाकर आप अपनी कार को बारिश में सुरक्षित रख सकते हैं।

बारिश में कार को बचाने के जरूरी टिप्स

बारिश के दौरान कार में कई तरह की समस्याएं आ सकती हैं। जैसे पानी के कारण जंग लगना, इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम में खराबी आना, ब्रेक फेल होना, टायर फिसलना आदि। इन सब समस्याओं से बचने के लिए नीचे दिए गए सुझावों को जरूर अपनाएं।

इमरजेंसी किट रखें तैयार

बारिश के मौसम में इमरजेंसी के लिए किट तैयार रखना बेहद जरूरी है। इसमें कुछ जरूरी सामान जरूर रखें-

  • छाता और रेनकोट
  • टॉर्च या फ्लैशलाइट
  • एक्स्ट्रा बैटरियां
  • वाटरप्रूफ बैग में जरूरी डॉक्यूमेंट्स
  • स्मॉल टूल किट
  • फर्स्ट एड किट

कार के अंदर सफाई और देखभाल…

  • कार के फर्श और सीट्स पर वाटरप्रूफ मेट्स बिछाएं ताकि नमी से बचाव हो।
  • नियमित रूप से वैक्यूम क्लीनर से सफाई करें।
  • कार के एयर कंडीशनर को डिसइनफेक्ट करें ताकि फफूंद या बैक्टीरिया न पनपे।
  • कार के दरवाजे और खिड़कियां अच्छी तरह से बंद करें ताकि पानी अंदर न घुसे।
  • अगर कार गहरे पानी में चल गई है, तो वापस आने पर लीकेज जरूर चेक करें।
  • विंडो को साफ रखने के लिए डिफ्रॉस्टर का इस्तेमाल करें।

टायर की सही देखभाल…

बारिश में सबसे ज्यादा असर टायर पर पड़ता है।

  • नियमित रूप से टायर प्रेशर चेक करें।
  • अगर टायर बहुत घिस चुके हैं तो तुरंत बदलवा लें।
  • अच्छी कंडीशन के टायर फिसलन से बचाते हैं और बेहतर ग्रिप देते हैं।

हेडलाइट्स और ब्रेक सिस्टम का ध्यान रखें…

  • बारिश में विजिबिलिटी कम हो जाती है। इसलिए हेडलाइट्स, टेललाइट्स, फॉग लैंप्स और ब्रेक लाइट्स की जांच कर लें।
  • ब्रेक सिस्टम पर पानी का असर हो सकता है। ब्रेक ऑयल और हैंडब्रेक को चेक कराएं।
  • ब्रेक को समय-समय पर टेस्ट करें ताकि फेलियर का खतरा न रहे।

स्पीड का रखें ध्यान…

  • बारिश के मौसम में तेज रफ्तार में गाड़ी चलाने से बचें।
  • जलभराव वाले इलाकों में गाड़ी धीरे और सावधानी से चलाएं।
  • अचानक ब्रेक लगाने से गाड़ी फिसल सकती है।

अगर पानी कार के अंदर चला जाए…

  • अगर कभी ऐसा हो जाए कि कार के अंदर पानी चला जाए, तो तुरंत इंजन बंद कर दें।
  • जब तक पूरी तरह जांच न हो जाए, इंजन को स्टार्ट न करें।
  • इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम को भी अच्छी तरह चेक कराएं।

मानसून से पहले करवा लें ये 5 काम…

  • इंजन ऑयल, ब्रेक ऑयल और कूलेंट की जांच करवा लें।
  • वाइपर ब्लेड्स को बदलवा लें या साफ करवा लें।
  • एसी सिस्टम को सर्विस करवा लें।
  • बैटरी की कंडीशन चेक करवा लें।
  • गाड़ी के नीचे एंटी-रस्ट कोटिंग करवा लें।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन… More »

Related Articles

Back to top button