Chaitra Navratri: चैत्र नवरात्रि में 9 दिन ऐसे लगाए माता का भोग
चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri) 2 अप्रैल से शुरू हो रही है नवरात्रि में माता के 9 स्वरूपों की पूजा की जाती है हम आपको बता रहे है माता के 9 स्वरूपों को किस प्रकार लगाए भोग -
(Chaitra Navratri) चैत्र नवरात्रि 2 अप्रैल से शुरू हो रही है नवरात्रि में माता के 9 स्वरूपों की पूजा की जाती है हम आपको बता रहे है माता के 9 स्वरूपों को किस प्रकार लगाए भोग –
- प्रथम दिन~ शैलपुत्री देवी गाय के घी का भोग
- दूसरे दिन~ ब्रह्मचारिणी देवी मिश्री का भोग
- तीसरे दिन~ चंद्रघंटा देवी दूध से बनी हुई मिठाई का भोग या रबड़ी
- चौथे दिन~ कुष्मांडा देवी मालपुआ का भोग
- पांचवा दिन~ स्कंदमाता केला का भोग
- छठवां दिन~ कात्यायनी देवी सहद का भोग
- सातवां दिन~ कालरात्रि का माता गुड़ का भोग
- आठवां दिन~ महागौरी देवी नारियल तथा हलवा का भोग
- नवा दिन~ सिद्धिदात्री देवी खीर पुरी का भोग