धोखाधड़ी से बचने Aadhaar Card के फिंगर प्रिंट को ऐसे करें लॉक और अनलॉक
Aadhaar Card Safety Tips: यदि आपको भी आपके आधार कार्ड की बायोमेट्रिक जानकारी चुराकर फ्रॉड होने का खतरा सता रहा है तो यह आर्टिकल आपके लिए है। आप घर बैठे अपने बायोमेट्रिक फिंगरप्रिंट को आधार कार्ड से लॉक कर सकते हैं।
Aadhaar Card Safety Tips: साइबर जालसाज़ आज के समय में आधार कार्ड की बायोमेट्रिक जानकारी चुराकर फ्रॉड की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। साइबर जालसाज आधार कार्ड की बायोमेट्रिक जानकारी के जरिए ग्राहक की जानकारी के बिना बैंकों से पैसे निकाल लेते हैं। बीते कुछ महीने में ऐसी बहुत सारी घटनाएं सामने आई हैं। ऐसे में आम आदमी सिर्फ एक काम करके खुद को इस धोखाधड़ी से बचा सकते हैं। वो है अपने बायोमेट्रिक फिंगरप्रिंट को आधार कार्ड से लॉक करके आइए जानते हैं कि कैसे अपने आधार की जानकारी को सुरक्षित रखा जाए।
गोपनीयता और सुरक्षा बढ़ाने के लिए UIDAI नागरिकों को आधार नंबर लॉक और अनलॉक करने की अनुमति देता है। एक बार नंबर लॉक हो जाने के बाद इसका इस्तेमाल करके इसे वेरिफाइड नहीं किया जा सकता है। इसके बजाय प्रमाणित करने के लिए वर्चुअल आईडी का इस्तेमाल कर सकते हैं। यूआईडीएआई के अनुसार, इससे आधार नंबर का गलत इस्तेमाल होने से रोका जा सकता है।
SMS से लॉक करें आधार कार्ड | Aadhaar Card Safety Tips
- सबसे पहले GETOPT स्पेस आधार नंबर लिखें और 1947 पर भेज दें।
- इसके बाद 6 अंकों का ओटीपी आएगा।
- अब लॉकिंग रिक्वेस्ट के लिए LOCK UID स्पेस आधार नंबर स्पेस ओटीपी लिखकर 1947 पर भेज दें।
- इसके बाद कंफर्मेशन का एसएमएस आएगा।
ALSO READ
- Tata Nexon.ev Facelift Launched: जानें कीमत, रेंज, स्पेसिफिकेशन और वेरिएंट
- Sariya Cement Rate Today: जानिए आज 12 सितम्बर 2023 के Sariya Cement ka Rate
- Latest PPF News : PPF में 5000 रुपये महीने क निवेश पर, इतने दिन में मिलेंगे 42 लाख!
वेबसाइट के जरिए आधार कार्ड लॉक और अनलॉक कैसे करें?
- यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट www.uidai.gov.in पर जाएं।
- My Aadhaar सेक्शन में जाएं और आधार सर्विसेज पर क्लिक करें।
- अब लॉक/अनलॉक पर क्लिक करें।
- इसके बाद अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें। फिर सेंड ओटीपी विकल्प पर क्लिक करें।
- अब ओटीपी दर्ज करें। फिर आपको बायोमेट्रिक डेटा को लॉक/अनलॉक करने का विकल्प मिलेगा।
- लॉक पर क्लिक करते ही आपका बायोमेट्रिक डेटा लॉक हो जाएगा।
कोरोना से 20 गुना ज्यादा खतरनाक है Disease X? इस महामारी से जा सकती है 50 मिलियन लोगों की जान