यहाँ जाने Online Paise Kaise Kamaye, आप मोबाइल, लैपटॉप से घर बैठे कमा सकते है लाखो रुपए

Free Me Ghar Baithe Online Paise Kaise Kamaye: आज हम आप को घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमाने की कुछ इंट्रेस्टिंग बातें बताने जा रहें है जिसके माध्यम से आप जान सकेंगे की ₹ 1000 रोज कैसे कमाए?

ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए | Online Paise Kaise Kamaye : ऑनलाइन पैसे कमाने के हिंदी में तरीके हम आज आप को बताने जा रहें हैं, इन तरीकों से पैसे कमाने की शुरुवात बिल्कुल फ्री में किया जा सकता है।

टॉप ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके | Online Paise Kaise Kamaye

ऑनलाइन कमाने के तरीके (बिल्कुल फ्री)Income: महीने की कमाई (औसतन)
Online Business₹2.5 लाख रुपए (पेशेवर व्यवसायी)
Blogging₹30 हजार रुपए (शुरुवाती ब्लॉगर)
YouTube₹70 हजार से अधिक (सामान्य यूट्यूबर)
Affiliate Marketing₹1 से 9 लाख रुपए (Professional)
Digital Marketing₹10 लाख से 10 करोड़ रुपए (अनुभवी)
Meesho Reselling₹45 हजार रुपए (अनुभवी सेलर)
Content Writing₹15 हजार रुपए (शुरुवाती राइटर)
Social Media₹80 हजार रुपए (अनुभवी व्यक्ति)
Freelancing₹3 लाख रुपए (अनुभवी फ्रीलांसर)
Gaming₹15 हजार रुपए (शुरुवाती गेमर)

APP से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए | Online Paise Kaise Kamaye APP

अगर आप के पास मोबाइल है और आप जानना चाहतें है कि मोबाइल App से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए ? तो आप सही आर्टिकल पड़ रहें है। मोबाइल से पैसा कमाने वाले ऐप्स की मदद से आप आसानी से पैसे कमा सकते है।

अच्छे APP जिनसे आप ₹ 1000 रोज कमाए | Best Paisa Kamane Wala Apps

  • WinZo एप्प पर गेम खेलकर पैसे कमाए
  • Google Pay से एप्प से पैसे कमाए
  • PhonePe एप्प से पैसे कमाए
  • दैनिक भास्कर एप्प से पैसे कमाए
  • Meesho एप्लीकेशन से पैसे कमाए
  • Groww App को शेयर कर पैसे कमाए
  • पैसे कमाने वाला ऐप डाउनलोड कर पैसा कमाए
  • रोजधन एप्प में टास्क पुरे कर पैसे कमाए

Blog लिखकर पैसे कैसे कमाए

आप के पास लैपटॉप है और अगर आपको लिखना पसंद है, तो आप दो तरीकों से internet के माध्यम से घर बैठे पैसा कमा सकते हैं। आप या तो किसी क्लायंट के लिए लिख सकते हैं और तुरंत ही ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं या आप अपने ब्लॉग के लिए लिख सकते हैं और धीरे-धीरे पैसा कमा सकते हैं। अगर आप रोज paise kaise kamaye के बारे में सोच रहे हैं तो आप किसी client के लिए लिखकर प्रतिदिन अच्छे पैसे कमा सकते हैं। जब blog लेखन की बात आती है, तो आपको ऑनलाइन मार्केट अच्छे से देखना होगा क्योंकि बहुत सी कंपनियां अच्छे content writer की तलाश में होती हैं और वो उसके लिए अच्छी रकम देने को तैयार होते हैं। यदि आप एक बहुत अच्छे लेखक हैं, तो आपको बहुत सारे paise kamane ke tarike पता चल जाएँगे।

यूट्यूब से paise kamane ke tarike

अगर आप को वीडियो बनाना पसंद है तो आप यूट्यूब से पैसा बना सकतें है। YouTube पर दो प्रकार के videos अधिक सफल होते हैं – मनोरंजक/मजेदार वीडियो और सहायक वीडियो। यदि आप यूट्यूब के माध्यम से पैसा कैसे कमाए, ये सोच रहे हैं, तो आपको सबसे पहले यह तय करना होगा कि आप किस प्रकार के वीडियो बनाना चाहते हैं।

अगले चरण में आपको अपना इंट्रेस्ट और अपने लक्षित दर्शकों की पहचान करने के लिए अपना research करना है। एक बार आपका content तैयार हो जाने के बाद, आपको इसे रिकॉर्ड करना होगा और इसे अपलोड करना होगा। यह इंटरनेट से घर बैठे पैसे कमाने का आसान तरीका है, है ना?

Online घर बैठे Job कर के पैसे कैसे कमाए?

जब से कोरोना आया है। तब से लोगों की जिंदगी पूरी तरह बदल गया है। कोरोना वायरस की वजह से लोग अपने घर के बाहर भी बहुत मुश्किल से निकल पाते थे। ऐसे में लोगों का काम धंधा भी नहीं हो पा रहा था। इसी बीच Work From Home लोकप्रिय हुआ। आज शायद ही कोई होगा। जिसे Work From Home के बारे में पता न हो। Work From Home का मतलब “घर से काम” होता है। मैं मानता हूं की सभी काम को हम घर से नहीं कर सकते हैं। लेकिन कुछ ऐसे कार्य हैं। जिसे हम घर बैठे भी कर सकते हैं। Work From Home Job का सबसे अच्छा फायदा यही है कि आप Job किसी भी व्यक्ति या देश के लिए कर रहे हों। फिर भी आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं होगी।

अब बात आती है की ऐसा कौन सा जॉब है। जिसे हम ऑनलाइन घर बैठे कर सकते हैं। आपके जानकारी के लिए बता दें कि इस तरह के बहुत सारे काम है। जिसे आप घर बैठे अपने कंप्यूटर से कर सकते हैं। उदाहरण के लिए Social Media Manager, Web Developer, Senior SEO Writer, Data Entry Jobs, Video Editor, Graphic Designer या फिर आप Unacademay पर पढ़ा भी सकते हैं। अगर आप ऐसा ही कोई काम ऑफिस से कर रहे हैं। तो उसे भी आप Work From Home करा सकते हैं।

Gamer बनकर ऑनलाइन पैसे कमाए?

एक समय था जब लोग Gaming को बुरा मानते थे और बच्चो को इससे दूर रखना चाहते थे। क्योंकि इसमें कोई कैरियर नहीं था। लेकिन आज इसका ठीक उल्टा हो रहा है। आज ऐसे कई Gamers हैं। जो करोड़ों रुपए कमा रहे हैं। मैं किसी और देश की बात नहीं कर रहा। हमारे देश में ही ऐसे कई सारे Gamers हैं। जो करोड़ों रुपए Gaming से कमा रहे हैं। जिसमे Techno Gamerz, Dynamo और Carryminati आदि शामिल है। आप Carryminati को तो जानते ही होंगे। दरअसल ये लोग Gaming को YouTube या अन्य Site पर Living Streaming करते हैं। जैसा की आपको पता होगा की YouTube पर Video Upload कर पैसे कमाया जाता है।

इसके अलावा ये ब्रांड प्रमोशन भी करते हैं। जो लाखों में होती है कभी करोड़ों में भी होती है। इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि Gaming में क्या कैरियर है। आपके जानकारी के लिए बता दें कि अगर आप भी Gaming शुरू करते हैं। तो शुरुआत में लाखो क्या, कुछ भी न कमा सकते हैं। क्योंकि इसमें भी आपको Time लगेगा। Carryminati भी शुरू से लाखो रुपए नहीं कमा रहा था। तो आपको इसमें भी पहले मेहनत करना होगा।

Google से पैसे कैसे कमाए?

Google क्या है? यह बताने की आवश्यकता नहीं है। क्योंकि Google को सभी लोग जानते हैं। Google से आप किसी भी प्रकार का प्रश्न पुछ सकते हैं। यह दुनिया का सबसे लोकप्रिय सर्च इंजन है। अगर हम आपसे पुछे कि Google क्या है? तब शायद आपका एक ही जवाब होगा और वह यह कि Google एक सर्च इंजन है। किन्तु Google सिर्फ एक सर्च इंजन नहीं है। यह एक अमेरिकी कंपनी है। यह इंटरनेट आधारित बहुत सारे सेवाए और उत्पाद विकसित करता है। आप एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम को तो जानते ही होंगे। यह ऑपरेटिंग सिस्टम भी Google कंपनी का ही है।

गुगल कंपनी मुख्य रूप से विज्ञापन के द्वारा पैसे कमाती है। जिसका संचालन इनका एक उत्पाद Google Ads द्वारा होता है। जिसका पुराना नाम Google Adword था। जिसको भी Google से ऑनलाइन विज्ञापन करवाना होता है। वह Google Ads से अपना विज्ञापन करवा सकता है। इसके लिए Google को पैसे देने पड़ते हैं और इस तरह से Google पैसे कमाती है। विज्ञापन को Google अपने उत्पाद तथा अपने Partner Program से जुड़े वेबसाइट और ऐप पर दिखाती है। विज्ञापन को Partner Program से जुड़े वेबसाइट और ऐप पर दिखाने के लिए विज्ञापन का कुछ हिस्सा इन Partners को दिया जाता है।

Share Market से पैसे कैसे कमाए?

आपने शेयर बाजार (Share Market) के बारे में कभी ना कभी सुना ही होगा। जब भी पैसे इन्वेस्ट (Invest) करने की बात आती है। तब सबसे पहले लोगों को शेयर बाजार का नाम याद आता है। शेयर बाजार में किसी कंपनी का शेयर बेचा और खरीदा जाता है। आप शेयर बाजार से किसी कंपनी के शेयर को खरीद कर रख सकते हैं। जब उस कंपनी के शेयर की कीमत बढ़ जाती है। तब आप उस शेयर को बेचकर पैसे कमाते हैं। शेयर बाजार में लाभ के साथ हानी होने की भी Chance होती है।

जब आपके खरीदे गए शेयर की कीमत कम हो जाती है। तब आपको हानी होता है। पहले शेयर बाजार ऑफलाइन हुआ करता था। किन्तु अब आप शेयर ऑनलाइन ही खरीद सकते हैं। इसके लिए आपको एक Demate Account बनाना होता है। Demate Account से ही आप कंपनी के शेयर को खरीद और बेंच सकते हैं। Demate Account बनाने के बाद आप ऐसे कंपनी का शेयर खरीदे। जिसके शेयर की कीमत बढ़ने वाली हो। इसके लिए आप पूरी रिसर्च कर सकते हैं। जब आपके शेयर की कीमत बढ़ जाए तो उसे बेंच दे। तो कुछ इसी तरह से Share Market से पैसे कमाया जाता है।

इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर बनना, एक आसान ऑनलाइन paise kamane ka tarika

जब आप खुद Instagram पर एक ब्रांड बन जाएंगे तब लोग और व्यवसाय आपको अपनेproducts का विज्ञापन करने के लिए बहुत पैसा देंगे।Instagram influencer बनने के लिए, आपकी एक अच्छी fan following होनी चाहिए। एक बार जब आप खुद को एक ब्रांड के रूप में स्थापित कर लेते हैं, तो आप प्रायोजित पोस्ट Sponsored Posts या Speaking Gigs करके ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं। आप किसी ब्रांड का एंबेसडर बनकर भी ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं।

Facebook se paise kamane ke tarike

फेसबुक पर आप Sponsorships, courses बेचकर, फेसबुक Marketplace पर सामान बेचकर पैसे कमा सकते हैं। सबसे पहले तो आपको एक फेसबुक पेज या group बनाना होगा। फिर आपको एक Niche या field choose करनी होगी। आपको अपने Niche से जुड़ा हुआ कंटेंट डालते रहना होगा। जैसे-जैसे आपका फेसबुक पेज या ग्रुप grow करने लगेगा और ज्यादा लोग उसे subscribe करने लगेंगे, आप Facebook page ya group को कई बढ़िया तरीकों की मदद से Monetize कर सकते हैं और फेसबुक से पैसे कमा सकते हैं।

Digital Marketing से पैसे कमाए | SEO

इंटरनेट से पैसे कमाने में डिजिटल मार्केटिंग की बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका होती है। चाहे अपना खुद का ऑनलाइन बिजनेस शुरू करना हो अथवा Freelancing करके पैसे कमाना हो, या कोई Online Job पाना हो, इन सभी के लिए digital marketing का उपयोग करते हुए ऑनलाइन पैसे कमाने के बहुत सारे विकल्प मौजूद होते हैं।

चूंकि डिजिटल मार्केटिंग में बहुत सारे विषय शामिल होते हैं, जिसमें निम्नलिखित विषय हो सकते हैं; जिनसे ऑनलाइन पैसे कमाए जा सकते हैं।

  • Content Marketing
  • Email Marketing
  • Affiliate Marketing
  • Blogging
  • Web Designing
  • E-commerce Selling
  • SEO (search engine optimization)
  • Social media marketing
  • Google ads
  • Mobile marketing

इसके अलावा भी बहुत सारे ऐसे विषय हैं, जो डिजिटल मार्केटिंग के अंतर्गत आते हैं। हालांकि तरीका कोई भी हो Digital Marketing करने का मकसद एक ही होता है कि किसी Products अथवा Services को डिजिटल तरीके से बेचना है।

जैसे जैसे इंटरनेट का दायरा बढ़ रहा है, उसी के अनुसार किसी product अथवा service को बेचने के लिए Traditional Marketing की जगह डिजिटल मार्केटिंग का उपयोग भी बढ़ा है और आने वाले समय में Digital Marketing Industry और भी ज्यादा boom पर होगी।

डिजिटल मार्केटिंग सीखना कोई बहुत बड़ा रॉकेट साइंस नहीं है और अगर आप मेहनत करते हैं, तो आसानी से इसे सीख सकते हैं। फिर चाहे आप किसी भी उम्र के व्यक्ति क्यों ना हो। एक बार जब आप डिजिटल मार्केटिंग सीखना शुरू कर देते हैं, तो उसके बाद आपके पास Digital Marketing से पैसे कमाने के एक से बढ़कर एक विकल्प मौजूद होंगे।

इसके अलावा आप चाहे, तो इस फील्ड में अच्छी नौकरी भी प्राप्त कर सकते हैं। लेकिन उसके लिए आपको डिजिटल मार्केटिंग के Basic Knowledge को अच्छे तरीके से समझना होगा।

ड्रीम 11 ऐप से पैसे कमाए

Dream11 ऐप से करोड़पति बनने के बारे में तो आपने सुना ही होगा, अक्सर टेलीविजन और मोबाइल में सोशल मीडिया अथवा विभिन्न प्लेटफार्म पर dream11 का जोरों शोरों से विज्ञापन किया जाता है।

दरअसल यह पूरी तरह सच है और आप dream11 ऐप पर क्रिकेट अथवा फुटबॉल और अन्य गेम के लिए टीम बनाकर और उससे करोड़ों रुपए जीतकर करोड़पति बन सकते हैं और यह एप्लीकेशन पूरी तरह से सुरक्षित भी है, क्योंकि इसका प्रमोशन क्रिकेट के बड़े बड़े खिलाड़ी करते हैं।

हमारे इस छोटी सी जानकारी से आप ऑनलाइन पैसा कमा सकतें है साथ ही इस आर्टिकल में आप को इन सवालो के जबाब मिल गयें होंगे:-
  • online paise kaise kamaye without investment
  • online paise kaise kamaye mobile se
  • online paise kaise kamaye in hindi
  • ghar baithe online paise kaise kamaye
  • india mein online paise kaise kamaye
  • student online paise kaise kamaye
  • laptop se online paise kaise kamaye
  • whatsapp se online paise kaise kamaye
  • phone se online paise kaise kamaye
  • online game se paise kaise kamaye
  • online work karke paise kaise kamaye

इन सभी तरीकों से पैसा कमाने पर आपके पास फिर Paisa Hi Paisa Hoga, अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो, तो हमारे वेबसाइट पर दी गयी और भी जानकारी पड़ते रहिये और व्हाट्सअप ग्रुप ज्वाइन करना न भूलें।

Show More

Related Articles

Back to top button