बगैर इंटरनेट मोबाइल पर देख सकेंगे LIVE TV, नहीं पड़गी SIM Card की जरुरत…
वाईफाई इंटरनेट (Wifi Internet) का इस्तेमाल करके मोबाइल पर न्यूज, खेल, फिल्में, सीरियल आदि देखते हैं, लेकिन जल्द ही आपके मोबाइल पर यह सुविधा उपलब्ध हो सकती है, जिसके लिए मोबाइल में न तो सिम कार्ड की जरूरत होगी और न ही इंटरनेट (Live TV) की और आप अपने मनपसंद कार्यक्रम देख सकते हैं।
Mobile TV without Internet: सूचना क्रांति में आगे बढ़ता भारत जल्द ही ऐसी तकनीक ला सकता है, जिसके जरिए आप अपने मोबाइल पर लाइव टीवी देख सकते हैं और इसके लिए इंटरनेट की भी जरूरत नहीं होगी।
फिलहाल आप वाईफाई इंटरनेट का इस्तेमाल करके मोबाइल पर न्यूज, खेल, फिल्में, सीरियल आदि देखते हैं, लेकिन जल्द ही आपके मोबाइल पर यह सुविधा उपलब्ध हो सकती है, जिसके लिए मोबाइल में न तो सिम कार्ड की जरूरत होगी और न ही इंटरनेट की और आप अपने मनपसंद कार्यक्रम देख सकते हैं।
Also Read –
- Amazing Information: क्या आप जानते हैं कुत्ते एक पैर उठाकर ही पेशाब क्यों करते है ?
- Boobless Babe : महिला ने कटवाए अपने दोनों ब्रेस्ट, वजह जान हो जाएंगे हैरान, देखें फोटो
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दूरसंचार मंत्रालय के अधीन आने वाली इकाई टेलीकॉम इंजीनियरिंग सेंटर ने एक मसौदा जारी कर हितधारकों से सलाह मांगी है। इस ड्राफ्ट के तहत मोबाइल के वाईफाई का इस्तेमाल कर फोन पर TV देखा जा सकता है। इसका मतलब ये है कि मोबाइल का Wifi ऑन करने से आपका मोबाइल टीवी बन जाएगा, जिसके लिए न तो इंटरनेट की जरूरत होगी और न ही मोबाइल डेटा इस्तेमाल करने की।
जानें क्या है सरकार का प्लान – LIVE TV without SIM Card
टेलीकॉम इंजीनियरिंग सेंटर ने ड्राफ्ट के तहत बताया है कि मोबाइल में कोई अतिरिक्त हार्डवेयर इंस्टॉल नहीं करना होगा। इस मसौदे पर 2 महीने के भीतर राय मांगी गई है और जैसे ही यह तकनीक लागू हो जाती है तो सेवा प्रदाता सभी फ्री टू एयर चैनलों को विभिन्न हॉटस्पॉट के माध्यम से प्रसारित कर सकते हैं जो सीधे आपके मोबाइल पर वाई-फाई से जुड़ा हो सकता है।
दूरसंचार विभाग की ओर से जारी ड्राफ्ट पॉलिसी के मुताबिक सरकार इसके लिए नियम तय करेगी और इस सुविधा के लिए सभी सर्विस प्रोवाइडर कंपनियों को मिडलवेयर इंस्टॉल करना होगा। आगे वाली दिनों में यदि इस सुविधा को मंजूरी मिल जाती है तो बगैर इंटरनेट के मोबाइल पर, चलती गाड़ी से लेकर बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और यहां तक कि दूर-दराज के गांवों में भी टीवी देखा जा सकता है।
फिलहाल यहां मिल रही ये सुविधा – without Internet Live TV
हालांकि देश में चल रही कई बड़ी ट्रांसपोर्ट कंपनियां अब अपनी लग्जरी बसों में ऐसी सुविधा अपने ग्राहकों को दे रही है। कुछ एयरलाइंस और जहाज के भीतर भी मनोरंजन के लिए ग्राहकों के ऐसी ऑन कॉन्टैक्ट मोबाइल सुविधा उपलब्ध करा रही है। टेलीकॉम इंजीनियरिंग सेंटर के मसौदे के मुताबिक इस नई सुविधा में सेवा प्रदाता मोबाइल पर फ्री टू एयर चैनल का लाइव संपर्क मुहैया कराएंगे।
महिला को गर्भधारण करने से मिलेगी निजात, बच्चे का जीन्स खुद करें तय, वायरल वीडियो