Valeria Marquez Live Death: लाइव स्ट्रीमिंग कर रही थी इंफ्लुएंसर, हत्यारे ने मारी गोली, देखें Viral Video
Valeria Marquez Live Death: मैक्सिको में 23 साल की इंफ्लुएंसर वेलेरिया मार्केज की लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान ही गोली मार कर हत्या कर दी गई।

Valeria Marquez Live Death: उज्जवल प्रदेश डेस्क. मेक्सिको से एक सनसनीखेज खबर सामने आ रही है। यहां रहने वाली एक 23 वर्षीय सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान ही गोली मार कर हत्या कर दी गई। स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक मृतका की पहचान इंटरनेट इंफ्लुएंसर वेलेरिया मार्केज (Valeria Marquez) के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार घटना के वक्त मार्केज अपने ब्यूटी सैलून में बैठकर लाइव स्ट्रीमिंग कर रही थी, तभी उसे गिफ्ट देने के लिए एक व्यक्ति उसके सैलून में आता है और उसका नाम बोलकर उसके ऊपर एक के बाद एक तीन गोलियां चला देता है। इसके तुरंत बाद मार्केज की मौत हो जाती है और वह वहीं टेबल पर ही मर जाती है।
सोशल मीडिया मार्केज की मौत का वीडियो पर भी वायरल हो गया है। वायरल फुटेज में मैक्सिको की फेमस टिकटॉकर एक टेबल पर बैठी हुई, अपने टैडी को पकड़कर अपने फॉलोअर्स से बात कर रही ती। तभी वह सामने की तरफ देखते हुए कहती है कि वे आ रहे हैं। इतने पीछे से आती हुई एक आवाज कहती है, “अरे वेल?”
यहां देखें Viral Video
La TIKTOKER Valeria Márquez fue ASESINADA en plena TRANSMISIÓN en VIVO
-Ahí viene…” fueron sus últimas palabras. https://t.co/5nAY4YaOoz— EL EJERCITO DE #LAM (@ElEjercitoLAM) May 15, 2025
मार्केज हां में जवाब देती है। कुछ ही देर में वह व्यक्ति उस पर गोली चला देता है। पहली गोली मार्केज के पेट में लगती है, जिससे वह झुककर उसे देखने लगती है, तभी वह व्यक्ति दो गोली उसके सिर में मार देता है, जिससे मार्केज की तुरंत ही जान चली जाती है। तभी वह व्यक्ति मार्केज का फोन उठाता है उसका चेहरा लाइव स्ट्रीमिंग पर भी आ जाता है।
रिपोर्ट के अनुसार, मार्केज ने लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान अपने फॉलोअर्स को बताया कि जब वह अपने सैलून में नहीं थी तब वहां कोई व्यक्ति बहुत महंगा गिफ्ट लेकर आया था। खैर, मैं उसका इंतजार नहीं करने वाली। कई रिपोर्ट्स के मुताबिक हत्यारे मार्केज को मारने के लिए मोटरसाइकिल से आए थे। उसके करीब आने के लिए उन्होंने उसे महंगा गिफ्ट देने का नाटक किया था।
मार्केज के इंस्टाग्राम और टिकटॉक पर करीब 2 लाख फॉलोअर्स थे। वह ऑनलाइन मेकअप और लाइफ स्टाइल से जुड़ी क्लिफ को शेयर करने के लिए जानी जाती थी। स्थानीय पुलिस के मुताबिक इस मामले में महिलाओं के प्रति हिंसा की आशंका सामने आ रही है। पुलिस ने अभी तक इस मामले में ज्यादा जानकारी साझा नहीं की है।